नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने 7 राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों (13 Assembly constituencies) में होने वाले उपचुनाव की तारीखों (By-election dates) का ऐलान कर दिया है. इसके तहत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district) की अमरवाड़ा सीट (Amarwada seat) पर चुनाव होना है. यह सीट कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे के बाद रिक्त घोषित हुई थी।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा. 21 जून नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. 24 तारीख को नामांकनों की स्क्रूटनी होगी और 26 जून को चुनावी पर्चा वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जून को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ समर्थक कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट खाली हुई थी. कमलेश शाह ने इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी।
जुलाई में मध्य प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और पंजाब की एक-एक विधानसभा सीट के साथ ही पश्चिम बंगाल के 4, उत्तराखंड में 2, और हिमाचल प्रदेश की 3 रिक्त विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved