• img-fluid

    सुनसान पड़े दीनदयाल भवन में ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं ने मचाया धूम-धड़ाका

    June 10, 2024

    जोश-जोश में इधर-उधर जलाने लगे पटाखे और लग गई आग

    इंदौर। कल नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के तीसरी बार (third time) प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने के बाद पहली बार भाजपा कार्यालय दीनदयाल भवन (BJP Office Deen Dayal Bhawan) सुनसान नजर आया। विधायक (MLA) और अध्यक्षों के दिल्ली (Delhi) जाने के बाद किसी ने कार्यालय में झांका तक नहीं


    कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनका मंत्रिमंडल तीसरी बार शपथ ले रहा था, लेकिन इंदौर का भाजपा कार्यालय सुनसान पड़ा हुआ था। रविवार होने के कारण भी कोई पदाधिकारी या नेता यहां नहीं फटकता है। कार्यालय को सुनसान देख लोगों को भी आश्चर्य हुआ। कार्यालय में छोटी-छोटी बातों को लेकर जश्न मनाना आम बात है, लेकिन कल कोई पदाधिकारी भी कार्यालय नहीं पहुंचा। शिवराजसिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया तो करीब 8 बजे विधायक मनोज पटेल अपने 25 से 30 साथियों के साथ पहुंचे और आतिशबाजी कर मिठाई बांटी, उसका परिणाम यह हुआ कि ग्रामीण कार्यकर्ता जोश-जोश में पटाखे उलटे-सीधे रखकर जलाने लगे और छत पर रखी प्रचार सामग्री में आग लग गई। गनीमत रही कि आग नीचे के कमरों तक नहीं पहुंच पाई। कार्यालय की छत पर प्रचार सामग्री रखी हुई थी, जिसमें होर्डिंग्स के फ्लैक्स और पोस्टर तथा लकड़ी की फ्रेम भी थी। आग विकराल रूप ले पाती, तभी किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। कार्यालय में रहने वाले कर्मचारी भी कार्यालय से भागे और नीचे आकर खड़े हो गए। बताया जाता है कि छत पर पड़े अटाले को लेकर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कार्यालय प्रभारियों से कहा था कि इसे यहां से हटवा दें, ताकि सफाई बनी रहे, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। आग लगने के बाद आज भाजपा कार्यालय की छत की सफाई की जा रही है और सुबह से कर्मचारियों के साथ यहां का मटेरियल नीचे उतारा जा रहा है।

    Share:

    न मंडल स्तर पर जश्न मना और न ही कार्यालय पर पहुंचे बड़े नेता

    Mon Jun 10 , 2024
    प्रधानमंत्री की शपथ के बाद भारत-पाकिस्तान का मैच देखने में मशगूल हो गए भाजपाई इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी कल भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच की जीत के सामने बौनी (Dwarf) साबित हुई। विधायक (MLA) और अध्यक्ष तो दिल्ली (Delhi) के बुलावे पर शपथ ग्रहण (oath taking) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved