• img-fluid

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

  • June 10, 2024

    भोपाल की राह तकने लगे इंदौरी नेता
    लोकसभा चुनाव निपट चुके हैं और नई सरकार भी बन गई है। अब जिन नेताओं ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में काम किया था वे भोपाल की राह तक रहे हैं कि उन्हें भी बुलावा आ जाए और कुछ न कुछ फायदे का पद उनको थमा दिया जाए। इंदौर में ऐसे नेताओं की एक लंबी लिस्ट है, जिनमें से कुछ को ही पद मिलने वाला है। संगठन ने अभी इशारा तो नहीं किया है, लेकिन जो नेता उम्मीद से हैं वे कह रहे हैं कि अब 3 साल से पहले कोईचुनाव नहीं है, इसलिए जल्द ही पार्टी को कोई निर्णय लेना चाहिए, नहीं तो कार्यकर्ताओं को टूटते देर नहीं लगती। निगम-मंडल समाप्त करने की खबर ने इन नेताओं की नींद तो उड़ाकर रख दी है। वैसे संगठन चुनाव पूरे होने तक पदों की बंदरबांट नहीं होने वाली है और इसमें ही 2 से 3 महीने का समय निकलने वाला है।

    भीड़ कम होने लगी दीनदयाल भवन पर
    भाजपा कार्यालय दीनदयाल भवन पर इन दिनों कार्यकर्ताओं की भीड़ नजर नहीं आ रही है। नहीं तो एक समय था कि कार्यकर्ता प्रतिदिन यहां आते और नेताओं से मिलते थे। खैर, अब संगठन मंत्री हैं नहीं और दूसरे नेता भी कार्यालय के बजाय कार्यकर्ताओं को अपने घर बुलवा लेते हैं। चुनाव के बाद तो एक तरह से ऐसा सन्नाटा छाया हुआ है, जैसे कि कांग्रेस कार्यालय हो। दिन में जरूर एक-दो नेता आते हंै और अपना काम करके चले जाते हैं। यूं भी अब तीन साल तक चुनाव नहीं है, इसलिए अब सब काम-धंधे में लग गए हैं।



    एक बार इधर भी ध्यान दे दो नेताजी
    कांग्रेस में कॉलेज की राजनीति करके मुख्य राजनीति में आए कई ऐसे नेता हैं, जो आज बड़े पदों पर हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिन्हें आज तक कोई पद नहीं मिला। कॉलेज जमाने में अपने नाम की धाक जमाने वाले जीतू दीवान ने पुराने कांग्रेसियों को एक जाजम पर लाने की कोशिश की और अब लोगों में जाने के लिए उन्होंने अपने पुराने साथियों के साथ प्राइवेट स्कूल वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। आने वाले समय में यह अभियान कितना कारगर होगा ये तो जीतू ही बता पाएंगे।

    भाजपा कार्यालय के पास शराब दुकान, रुझान शुरू
    दीनदयाल भवन के पास खुली शराब दुकान के रुझान आना शुरू हो गए हैं। दुकान से लेकर कार्यालय तक शराबियों का आना-जाना जारी है। जहां राजमाता की प्रतिमा लगी है, वहां शराब की खाली बोतलें भी मिल जाती हैं और कुछ ऐसे हैं, जिनका कोई घर है ना बार, इसलिए उन्होंने शराब दुकान के आसपास अपना ठीया बना लिया है। दो दिन पहले तो एक शराबी ने इतना हंगामा मचाया कि उसके परिवार वालों को उसे रिक्शा में डालकर ले जाना पड़ा। ऐसे वाकये रोज हो रहे हैं और संस्कृति की दुहाई देने वाली भाजपा के कर्ताधर्ता मौन हैं।

    इतना बड़ा गांधी भवन और मैडम के घर बैठक
    लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की नेत्री शोभा ओझा के घर रोज होने वाली बैठक पर कुछ नेताओं ने सवालिया निशान लगाए, लेकिन कर कुछ भी नहीं सकते थे। गांधी भवन में भी बैठक हो सकती थी, लेकिन मैडम हर दिन अपने घर से ही कांग्रेस को संचालित कर रही थीं। मैडम का सीधे दिल्ली दरबार से जुड़ा होना और डायरेक्ट वहां रिपोर्ट करने की बात से सभी पीछे हट जाते थे। हालांकि कांग्रेस ने जितनी ताकत लगाई, उसका फल नोटा के रूप में मिला। पहले अपने आपको चुनाव से दूर रखने वाली मैडम क्यों सक्रिय हुईं इसका कारण भी पता लगाया जा रहा है।



    गुरु तो फिर गुरु ही हैं जो चाहे निकलवा लो
    सत्तन गुरु की लोकसभा परिणामों को लेकर मीडिया में की गई बयानबाजी की रिकार्डिंग भाजपा नेताओं ने सीधे भोपाल और दिल्ली भिजवा दी है। इनमें वे नेता शामिल हैं, जिनका गुरु से पुराना हिसाब-किताब है। सामने तो सब गुरु का सम्मान करते हैं, लेकिन गुरु की ये बेबाकी भाजपा का नुकसान कर रही है। वैसे गुरु के पास पाने और खोने को कुछ नहीं बचा है, इसलिए गुरु इतने बिंदास तरीके से बोल जाते हैं। फिर मीडिया को भी मसाला मिल जाता है। ऐसे कई मौके आए हैं, जब गुरु ने पार्टी के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है।

    कांग्रेस में बदलाव की खबर के बाद अब कुछ स्थानीय नेता सक्रिय होने लगे हैं। मीडिया में छोटे-छोटे मुद्दे लाकर वे बताना चाह रहे हैं कि उनके जैसी सक्रिय राजनीति करने वाला कोई नहीं, लेकिन इस बार पटवारी घर से ही इसकी शुरुआत करने वाले हैं और घर में तो उन्हें मालूम है कि कौन वास्तव में कांग्रेस के प्रति वफादारी कर रहा है और कौन हवाबाजी? -संजीव मालवीय

    Share:

    बिना फिटनेस और 5 लाख का टैक्स बकाया होने के बाद भी दौड़ रही थी बस, जब्त

    Mon Jun 10 , 2024
    परिवहन विभाग ने 30 से ज्यादा वाहनों पर की कार्रवाई ड्राइवर-कंडक्टर के व्यवहार की भी जांच…स्कूली वाहनों के लिए भी चलाया अभियान… इंदौर। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों (Vehicles) के खिलाफ एक बार फिर विशेष अभियान (Special Operations) शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत टीम ने एक बस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved