• img-fluid

    गोरखपुर के बांसगांव से चार बार के सांसद कमलेश पासवान मोदी 3.0 कैबिनेट में बने मंत्री

  • June 10, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बांसगांव लोकसभा सीट (Bansgaon Lok Sabha Seat) से लगातार चौथी बार चुनाव जीते कमलेश पासवान (kamlesh paswan) को मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में जगह मिली है. पासवान को यूपी में बड़े दलित चेहरे के तौर पहचाना जाता है. वे बांसगांव लोकसभा सीट से 2009 से लगातार जीत रहे हैं. उनकी मां सुभावती पासवान भी पूर्व में सांसद रह चुकी हैं.

    चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, 47 साल के कमलेश पासवान ने बीए तक की पढ़ाई की है. पासवान ने अपनी कुल संपत्ति 36,18,30,259 रुपये बताई है. इसके अलावा एक कार भी उनके पास है. 39,05,000 रुपये कीमत के सोने के आभूषणों का जिक्र भी उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में किया है. उनके खिलाफ 7 मुकदमें भी दर्ज हैं.


    बांसगांव से कमलेश पासवान 2009, 2014 और 2019 का चुनाव जीत चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में पासवान ने 3150 वोटों से जीत हासिल की है. इस चुनाव में कमलेश पासवान को 428693 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के सदल प्रसाद को 425543 मत प्राप्त हुए.

    बम अटैक से गई थी पिता की जान
    बता दें कि कमलेश पासवान के पिता ओम प्रकाश पासवान भी बड़े नेता थे. 1996 में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उनपर बम से हमला कर दिया गया था. इस हमले में उनकी मौत हो गई थी. लोकसभा में बोलते हुए कमलेश ने कहा था कि “पिता को खोने का दर्द क्या होता है मैं जानता हूं, मेरे पिता का भी कत्ल हुआ था.”

    गौरतलब है कि कमलेश पासवान 2002 में बांसगांव निर्वाचन क्षेत्र से ही विधायक भी चुने जा चुके हैं. सांसद बनने के बाद कमलेश के छोटे भाई विमलेश पासवान बांसगांव सीट से बीजेपी के दूसरी बार विधायक हैं.

    Share:

    सैन्य सहायता पहुंचाने में हुई देरी.., बाइडेन ने पहली बार जेलेंस्की से माफी मांगी

    Mon Jun 10 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से माफी मांगी है। उन्होंने ये माफी सैन्य सहायता में देरी (Delay in military aid) होने की वजह से मांगी। बाइडेन ने कहा कि इस वजह से रूस ने युद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved