डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप में बाकी टीमें भी एक दूसरे से टकराती हैं, लेकिन इस मैच को लेकर जो रोमांच होता है, उसका कोई जवाब ही नहीं। लेकिन मैच के उत्साह के बीच मैच में खलल पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है। अभी तक के मौसम की बात करें तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का असर हो सकता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि प्रभाव इतना भी नहीं पड़ेगा कि पूरा मैच ही धुल जाए।
भारत और पाकिस्तान की टीमें आज न्यू यार्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आमने सामने होने जा रही हैं। हालांकि जिस स्टेडियम पर या यूं कहें कि जिस मैदान पर ये मैच होगा, वहां की पिच को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सवाल उठ रहे हैं। यहां पर रन नहीं बन रहे हैं, साथ ही असमान उछाल के कारण बल्लेबाज भी चोटिल हो रहे हैं। ये पूरा मामला आईसीसी के संज्ञान में है और अगर ज्यादा दिक्कत हुई तो आईसीसी कोई कड़ा कदम भी उठा सकती है।
इस बीच अगर बारिश की संभावना की बात की जाए तो भारतीय समय अनुसार ये मैच देर शाम आठ बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे टॉस होगा। लेकिन अगर यूएसएस की बात करें तो वहां पर सुबह होगी। न्यू यॉर्क के वैदर की बात की जाए तो 9 जून को एक्यूवेदर के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे आधी तूफान आने की आशंका जताई जा रही है। रविवार सुबह दस बजे 15 प्रतिशत बारिश की आशंका है। इसके बाद करीब 11 बजे 51 प्रतिशत बारिश की बात कही जा रही है। लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा, बारिश की आशंका कम हो जाएगी। दोपहर करीब 12 बजे तक बादल छाए रहने की बात सामने आ रही है। इसलिए बीच में कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन बारिश विलेन बनेगी, अभी तो यही लग रहा है।
इस बीच अभी तक की खबरें को मानें तो जब मुकाबला शुरू होगा, उस वक्त बारिश की आशंका ज्यादा है। लेकिन अगर दो घंटे बीत गए और बारिश ना हुई तो फिर डरने और घबराने की बात नहीं है। यानी हो सकता है कि मैच अपने निर्धारित समय यानी भारतीय समय अनुसार शाम आठ बजे शुरू न हो पाए। लेकिन इतना तो तय है कि कुछ देर मैच में भले ही व्यवधान पड़े या फिर देरी से शुरू हो, लेकिन मैच खेला जाएगा और रिजल्ट आने की भी पूरी संभावना है। इसलिए बहुत ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved