जीरो पाइंट से शुरू होगी प्रदेश कांग्रेस, निष्क्रियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे
इंदौर। कल दिल्ली में हुई कांग्रेस (Congress) की वर्किंग कमेटी (Working Committee) की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों (State Congress presidents) के कामों और लोकसभा चुनाव परिणामों (Loksabha Election Results) की समीक्षा हुई। बैठक में तय किया गया कि किसी भी राज्य के अध्यक्ष को अभी नहीं हटाया जाएगा, वहीं प्रदेश में सभी सीटें गंवाने वाले जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) को फ्री हैंड (free hand) दिया गया है। अगले सप्ताह से इसका असर भी देखने को मिलेगा। पूरी कांगे्रस को अब जीरो पाइंट से खड़ा किए जाने की बात की जा रही है।
प्रदेश के बड़े नेताओं के निशाने पर चल रहे पटवारी से कल दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस की स्थिति के बारे में और यहां से हारी हुई 27 सीट को लेकर भी बात की गई। बैठक में पटवारी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्रसिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे। वर्किंग कमेटी की बैठक में जब मध्यप्रदेश की बारी आई तो प्रभारी जितेन्द्रसिंह ने संगठन को लेकर अपनी बात कही। हार का एक बड़ा कारण लाडली बहना योजना को बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने भी भाजपा के उम्मीदवार को सहयोग किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी ने पटवारी से कहा कि मध्यप्रदेश में अब संगठन को मजबूती से खड़ा करने का काम करो और अब जो चुनाव आए, उसमें अच्छे परिणाम आए इस पर ध्यान दो। पटवारी ने अलग से भी कुछ नेताओं से भी बात की। पटवारी को आलाकमान ने फ्री हैंड दे दिया हैं और दिल्ली से लौटने के बाद इसका असर भी दिखने वाला है। अगले सप्ताह भोपाल में संगठन की बैठक भी रखी जा रही है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved