इंदौर। शहर में मौसम के रोज नए रंग नजर आ रहे हैं। परसों मौसम खुला रहा और तेज धूप के कारण पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया था, वहीं कल सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दिनभर बादल छाए रहने से तापमान में करीब 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, वहीं बादलों के कारण रात के तापमान में गिरावट के बजाए उछाल देखा गया। मौसम विभाग ने आज भी शहर में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है, हालांकि सुबह से मौसम खुला है और धूप भी निकल आई है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री और परसों की अपेक्षा 7.7 डिग्री कम था।
यानी 24 घंटों में ही तापमान में करीब 8 डिग्री की कमी रिकार्ड की गई, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 2.6 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन यह इतनी कम थी कि आंकड़ों में इसे रिकार्ड नहीं किया गया। कल हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही और अधिकतम गति 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम विभाग ने कल भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वहीं आज से अगले चार दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved