1. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा, देश में एक साल के भीतर मध्यावधि चुनाव होंगे
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भविष्यवाणी की कि देश में एक साल के भीतर मध्यावधि आम चुनाव (mid-term elections) होने जा रहे हैं. एक कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता (Party worker) तैयार रहें. 6 महीने से एक साल के बीच मध्यावधि चुनाव होने जा रहे हैं. अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की कुर्सी हिल रही है, भजनलाल शर्मा डगमगा रहे हैं और यहां तक कि फडणवीस भी इस्तीफा दे रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग दिन में तीन बार कपड़े बदलते थे, वे अब एक ही पोशाक में तीन कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, उन्हें अब खाने-पीने या पहनने की परवाह नहीं है.
2. एनडीए की जीत पर एलन मस्क ने PM मोदी को दी बधाई, कहा- अब मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में एनडीए (NDA) की जीत के बाद टेस्ला कंपनी के मालिक और मशहूर उद्यमी एलन मस्क (Elon Musk) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई दी है। मस्क ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई! मैं आशा करता हूं कि मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी।” उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों संपन्न लोकसभा चुनाव में 543 सदस्यीय लोकसभा में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 293 सीटें मिली हैं। राजग की सीटों की संख्या बहुमत के जादुई आंकड़े से अधिक है। एनडीए की जीत के बाद दुनिया के तमाम शीर्ष नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई संदेश दिए। तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी।
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री (Narendra Modi Prime Minister) के रूप में अपने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं. राष्ट्रपति भवन (President’s House) में कल शाम वह अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. बिहार (Bihar) से केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा इसका फॉर्मूला एनडीए (NDA) के स्थानीय नेताओं ने तैयार कर लिया है. बता दें कि बिहार में बीजेपी (BJP), जदयू (JDU) के अलावा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (LJP) (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मार्चा शामिल हैं. हालांकि, आरएलएम काराकाट सीट नहीं जीत सकी, जहां से उसके नेता उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवार थे.
4. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 7000 लोगों को न्योता, सामने आया इनविटेशन कार्ड
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह (Narendra Modi’s swearing-in ceremony) में 7000 लोगों को न्योता भेजा गया है. कल यानी रविवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी का शपथ ग्रहण होगा. पीएम के शपथ ग्रहण के आमंत्रण की तस्वीर (Photo of invitation for PM’s swearing in ceremony) सामने आई है. नरेंद्र मोदी कल लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शुक्रवार को उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें रविवार को सरकार बनाने का न्योता दिया. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. इसको लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गिए हैं. दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर हार गई है. इस बड़ी हार को लेकर कांग्रेस के दिल्ली आलाकमान ने आज मध्य प्रदेश के नेताओं को बुलाया है, जहां बैठक में हार को लेकर समीक्षा की जाएगी. बताया जा रहा है दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, मीनाक्षी नटराजन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को बुलाया गया है. बताया जा रहा है इस बैठक में हार को लेकर समीक्षा की जाएगी साथ ही चुनाव से पूर्व जो दल बदल की स्थिति बनी उस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. बता दें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दिन पहले ही दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी से हुई मुलाकात में कमलनाथ मध्यप्रदेश में मिली हार को लेकर अपना फीडबैक दे चुके है साथ ही हार का कारण और कमजोर बता चुके है.
6. स्नाइपर, ड्रोन, NSG कमांडो… अभेद होगी मोदी के शपथ ग्रहण में सुरक्षा; परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
नरेंद्र मोदी रविवार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे (Narendra Modi will take oath as Prime Minister for the third time). ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस तैयारियां कर रही है. राष्ट्रपति भवन और उसके आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. पुलिस के अधिकारियों की माने इस दौरान कई लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी को तो तैनात किया जाएगा इसके अलावा NSG कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर भी ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान भी शिरकत करेंगे. ऐसे में पूरी राजधानी हाई अलर्ट पर रहेगी. खुफिया एजेंसियों के कंधों पर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी रहेगी. हर हेड ऑफ स्टेट के हिसाब से प्रोटोकॉल का मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसके अलावा विदेशी मेहमान जिन होटल में रुकेंगे उन होटल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
7. ‘राहुल गांधी बनाए जाएं नेता प्रतिपक्ष’, कांग्रेस CWC की बैठक में प्रस्ताव पारित
कांग्रेस कार्य समिति और पार्टी संसदीय दल (Congress Working Committee and Party Parliamentary Party) की बैठकें शनिवार को हुईं. इस दौरान राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाना चाहिए. वहीं, सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह हमारी कार्यसमिति का अनुरोध था. वह निडर और साहसी नेता हैं. वो आंख में आंख मिला कर बात कर सकते हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी मुद्दों की जानकारी रखते हैं. ये हमारी कार्यसमिति का सर्वसम्मत अनुरोध था. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमारे कार्यसमिति की यही इच्छा है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने और देश की जनता की आवाज बने. जिस आधार पर उन्हें जनता के सामने सच्चाई लाने में ताकत मिलेगी.
8. JDU नेता का बड़ा खुलासा- INDIA गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया था PM पद का ऑफर
नरेंद्र मोदी रविवार की शाम 7.45 बजे तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पह की शपथ लेंगे। जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को एनडीए की बैठक में पीएम मोदी को संसदीय दल के नेता और पीएम के नाम पर मुहर लगा दी। लोकसभा चुनाव 2024 में देश की जनता ने किसी एक राजनीतिक पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं दिया तो भाजपा ने एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का ऐलान किया। वहीं, इंडिया गठबंधन ने विपक्ष में बैठने का फैसला लिया। लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तरफ से भी केंद्र में सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए विपक्षी गठबंधन ने जदयू से संपर्क किया और हमारे नेता नीतीश कुमार को पीएम पद की पेशकश की, लेकिन हमारे नेता ने किसी भी ऐसी पेशकश को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रपोजल उन लोगों की ओर से आ रहे हैं, जिन्होंने नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने तक से इनकार कर दिया था।
9. वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली अपने पास रख सकते हैं राहुल गांधी, CWC मीटिंग में चर्चा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Kerala’s Wayanad Lok Sabha seat) छोड़कर रायबरेली सीट (Rae Bareli seat) अपने पास रख सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग (Congress working committee meeting) में इसे लेकर चर्चा हुई है. 17 जून से पहले इस पर फैसला लिया जाएगा. कांग्रेस कार्यसमिति में नेताओं के बीच इस बात पर दोस्ताना खींचतान हुई कि राहुल गांधी को रायबरेली या वायनाड में से कौन सी सीट छोड़नी चाहिए. सांसद के. सुरेश (मवेलीकारा केरल) ने कहा कि राहुल गांधी दूसरी बार वायनाड के सांसद हैं और वायनाड के लोग उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में चाहते हैं. हालांकि, रायबरेली सीट रखने के लिए ज्यादा जोरदार दिया गया. यूपी की नेता आराधना मिश्रा ने राहुल गांधी को रायबरेली सीट अपने पास रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह पारंपरिक पारिवारिक सीट है और पीढ़ियों से चली आ रही है. साथ ही राहुल गांधी का रायबरेली सीट अपने पास रखना उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के राजनीतिक पुनरुद्धार के लिए जरूरी है, जिसमें 80 सीटें हैं.
10. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी, कांग्रेस UP में निकालेगी धन्यवाद यात्रा
लोकसभा चुनाव नतीजों (lok sabha election results) के बाद अब 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया (Process of formation of 18th Lok Sabha) शुरू हो चुकी है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 जून की शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह (Ceremony held at Rashtrapati Bhavan) में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (Oath of Prime Minister) लेंगे. इसी दिन उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. इधर इंडिया ब्लॉक संसद में दमदार विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने आज चुनाव नतीजों पर चर्चा के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई थी. सीडब्ल्यूसी बैठक के दौरान कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. अपने सांसदों की इस मांग पर राहुल गांधी कहा कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए कुछ वक्त चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved