• img-fluid

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी, कांग्रेस UP में निकालेगी धन्यवाद यात्रा

  • June 08, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव नतीजों (lok sabha election results) के बाद अब 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया (Process of formation of 18th Lok Sabha) शुरू हो चुकी है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 जून की शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह (Ceremony held at Rashtrapati Bhavan) में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (Oath of Prime Minister) लेंगे. इसी दिन उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.

    इधर इंडिया ब्लॉक संसद में दमदार विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने आज चुनाव नतीजों पर चर्चा के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई थी. सीडब्ल्यूसी बैठक के दौरान कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. अपने सांसदों की इस मांग पर राहुल गांधी कहा कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए कुछ वक्त चाहिए.


    मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को सीपीपी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा. गौरव गोगोई और तारिक अनवर ने किया समर्थन. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (CPP) का अध्यक्ष चुना गया है.’ लोकसभा चुनाव 2024 में मिली सफलता से गदगद कांग्रेस यूपी में धन्यवाद यात्रा निकालेगी. पार्टी 11 जून से 15 जून तक राज्य की सभी 403 विधानसभाओं में धन्यवाद यात्रा निकालेगी, जिसमें प्रत्येक वर्ग के लोगों का संविधान देकर सम्मान किया जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन धन्यवाद यात्रा में शामिल होंगे.

    Share:

    इन 9 सीटों पर बेहद करीबी अंतर से हार गया INDIA ब्लॉक, छोटे दलों ने बिगाड़ा खेल

    Sat Jun 8 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक (India Block) ने तमाम एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए जोरदार वापसी की है. भले ही वह बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया लेकिन सभी विपक्ष के प्रदर्शन से हैरान हैं. आंकड़ों की मानें तो विपक्ष कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved