• img-fluid

    दो हजार लेकर ड्रग्स लेने जाने वाली दस महिलाओं की तलाश

  • June 08, 2024

    • राजस्थान जाने के लिए बस, ट्रेन और बाइक का करते हैैं उपयोग

    इन्दौर। पुलिस ने शहर में ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। पकड़े गए सौ से अधिक पैडलरों से पूछताछ में पता चला है कि दस से अधिक महिलाएं है जो दो हजार ट्रीप के हिसाब से पैडलरों के साथ ड्रग्स लेने राजस्थान जाती है। अब इन महिलाओं की पुलिस तलाश कर रही है। शहर में पीछले एक सप्ताह से पुलिस ने हर झोन में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। सौ से अधिक पैडलर पकड़े जा चुके है। एडीसीपी झोन 2 अमरेंद्रसिंह का कहना है कि उनके झोन में 50 से अधिक पैडलरों को पकड़ा गया है। इन लोगों से पूछताछ में कुछ राज पुलिस को पता चले है।

    पैडलरों ने बताया कि वे पुलिस से बचने के लिए दो हजार रुपए में महिलाओं को किराए पर लेकर राजस्थान जाते है और ड्रग्स लेकर आते है। इन महिलाओं के नाम भी पुलिस को पता चले है। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस चार महिलाओं को ड्रग्स बेचते पकड़ भी चुकी है। वहीं यह भी पता चला है कि इसके लिए ट्रेन, बस और बाइक का उपयोग करते है। वहीं पैडलरों ने पुलिस को बताया कि राजस्थान के बड़े तस्करों के ऐजेंट खुद भी डिलेवरी देने आते है। कुछ उनको आगर तक बुलाते है तो कुछ उज्जैन तक। लगातार पुलिस की कार्रवाई के चलते अब ऐजेंट इंदौर बार्डर तक नहीं आ रहे है।

    Share:

    अब बच्चों को भीख देने या उनसे सामान खरीदने वालों पर भी कार्रवाई

    Sat Jun 8 , 2024
    इंदौर। शहर से भिक्षावृत्ति खत्म करने को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन चौराहों से भिक्षुक हट नहीं रहे हैं। वे अब छोटा-मोटा सामान बेचने के नाम पर भीख मांग रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन ने अब चौराहों-चौराहों पर पोस्टर लगाकर इन्हें भीख देने या सामान खरीदने वालों पर भी कार्रवाई करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved