• img-fluid

    HC का फैसला, शादी के बाद पत्नी संग अप्राकृतिक सेक्स अपराध नहीं’

  • June 08, 2024

    इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच (Indore Bench of Madhya Pradesh High Court) ने 40 साल के व्यक्ति को उसकी 31 वर्षीय पत्नी के साथ अप्राकृतिक सेक्स (unnatural sex) करने के आरोप से बरी कर दिया है। मौजूदा कानूनी प्रावधानों और न्याय दृष्टांतों के हवाले से अदालत इस नतीजे पर पहुंची कि वैवाहिक संबंध बरकरार रहने के दौरान पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ किसी भी तरह के यौन कृत्य को बलात्कार नहीं माना जा सकता। ऐसे में पत्नी की सहमति का कोई महत्व नहीं रह जाता, बशर्ते पत्नी 15 साल से कम उम्र की ना हो।

    हाईकोर्ट के जस्टिस प्रेम नारायण सिंह ने 40 वर्षीय व्यक्ति की याचिका 28 मई को आंशिक तौर पर मंजूर कर ली थी, जिसमें उसने अपनी पत्नी की पिछले साल दर्ज कराई एफआईआर को रद्द करने की गुहार लगाई थी।



    अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों पर गौर के बाद इस एफआईआर में भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 377 (अप्राकृतिक कृत्य) के साथ ही धारा 294 (गाली-गलौज) और धारा 506 (धमकी देना) के आरोपों को भी रद्द कर दिया, लेकिन धारा 498-ए (किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता) के इल्जाम को बरकरार रखा।

    हाईकोर्ट की सिंगल जज बेंच ने स्पष्ट किया कि उसके इस आदेश में उसका कोई भी नजरिया या टिप्पणी गुण-दोष के आधार पर कानूनी प्रावधानों के मुताबिक फैसला करने में उस निचली अदालत के लिए किसी भी रूप में बंधनकारी नहीं होगी जो इस मामले की सुनवाई कर रही है।

    महिला ने अपने पति के खिलाफ मंदसौर जिले में 2023 के दौरान एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने 20 लाख रुपये के दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसके साथ वर्ष 2022 में अप्राकृतिक सेक्स किया था, जिस कारण उसे इंफेक्शन हो गया था और उसे अपना इलाज कराना पड़ा।

    Share:

    टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदकर रच दिया इतिहास

    Sat Jun 8 , 2024
    गुयाना. अफगान‍िस्तान (Afghanistan) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के होश उड़ाकर रख द‍िए. 8 जून को गुयाना (Guyana) के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेले गए मैच में अफगान‍िस्तान ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ शानदार और जानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में अफगान‍िस्तान ने 84 रनों से धमाकेदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved