नई दिल्ली (New Delhi)। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान (Pakistan) की शुरुआत बेहद खराब रही। गुरुवार को बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली टीम को यूएसए (USA) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार होने वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan team) की जमकर आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर्स (Former cricketers) ने इसे पाकिस्तान काला दिन करार दिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Former cricketer Kamran Akmal) एक शो के दौरान काफी भावुक हो गए और उन्होंने बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम को जमकर खरी खोटी सुनाई है।
कामरान अकमल अमेरिका के खिलाफ मिली हार के बाद काफी सदमे में थे। कामरान अकमल ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम की गुणवत्ता चाहे जो भी हो, पाकिस्तानी टीम की मानसिकता नहीं बदल रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट का स्तर गिर गया है।
कामरान अकमल ने कहा, ”चाहे पहले नंबर की टीम आ जाए, चाहे 15 या 17वें नंबर की टीम आ जाए। हमारी मानसिकता बदल नहीं रही है। हमलोग समझ ही नहीं पा रहे। मैं लकी हूं जिन प्लेयर के साथ में खेला हूं। किस पैशन से वो खेलते थे। किसी टीम को करीब लगने नहीं देते थे। लड़ते थे, लेकिन आज ये भी नौबत आ गई।”
उन्होंने आगे कहा, ”ये टीम पिछले 6-7 साल से हर तीन महीने में हमको खुशखबरी दे रही है। घरेलू क्रिकेट में अपनी सियासत चल रही है। अपने पसंद के लड़के ला रहे हैं। आपने डिपार्टमेंट क्रिकेट रीजनल क्रिकेट बंद करके पाकिस्तान क्रिकेट का बेड़ा गर्क कर दिया। भारत नंबर वन क्यों है, 36 टीम थी, 43 कर दी। उन्होंने टीमें बढ़ाई ताकि क्वालिटी हमारे पास आ जाए। यहां पर साल में आठ मैच करवाते हैं। वो भी सारी टीम नहीं खेलती।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved