भोपाल: लोकसभा चुनाव के परिणाम (results of lok sabha elections) आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) के आदेश पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मेरिट लिस्ट तैयार (Merit list of administrative and police officers prepared) की जा रही है. उम्मीद जताई रही है कि आने वाले दो सप्ताह में मध्य प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल हो सकता है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुछ दिन पहले पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को आईपीएस अधिकारियों की मेरिट लिस्ट बनाने को कहा गया था.
पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई जिलों के अधिकारियों का तबादला होना है, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेरिट लिस्ट तैयार करवाई है. इसके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की भी मेरिट लिस्ट तैयार हो रही है. माना जा रहा है कि आने वाले दो सप्ताह में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की एक तबादला सूची जारी हो सकती है.
इस तबादला सूची को लेकर प्रदेश के अधिकारियों में अभी से हलचल मची हुई है. मध्य प्रदेश में कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति हो चुकी है. उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है. इसी के चलते तबादला सूची जारी की जाएगी. इसके अलावा कई ऐसे अधिकारी हैं जो लंबे समय से एक ही स्थान पर पसदस्य थे, उनका कार्यकाल पूरा होने की वजह से उन्हें दूसरी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीये नसीहत दे चुके हैं. जहां उन्होंने कहा था कि वह केवल रिजल्ट ओरिएंटेड अफसरो को ही पसंद करते हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब विकास कार्यों और चुनाव के कारण अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का टॉस्क दिया है. इसी कड़ी में अब नए अधिकारियों की पोस्टिंग जल्द हो सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved