• img-fluid

    मप्र कांग्रेस में 0 सीट पर बवाल! अजय सिंह ने जीतू पटवारी का मांगा इस्तीफा

  • June 07, 2024

    भोपाल. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मध्य प्रदेश (MP) में इस बार कांग्रेस (Congress) का सफाया हो गया है. छिंदवाड़ा समेत बीजेपी (BJP) ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है. हार के बाद कांग्रेस नेताओं में खुलकर रार सामने आ गई है. कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul)  ने गुरुवार को वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है.



    पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, मैं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तरीय समीक्षा की मांग करता हूं. ना सिर्फ पार्टी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, बल्कि बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी. इसके लिए उन्हें पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि चुनाव में पार्टी की हार के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए.

    कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हैं…

    अजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह के बेटे हैं. अजय ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता हतोत्साहित और निराश हैं, जो पार्टी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने आगे पूछा कि पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपने गृह क्षेत्र से बाहर क्यों नहीं निकले? नेतृत्व इस बात का पता करे कि चुनाव के दौरान किसने प्रचार किया.

    जो छोड़कर गए, उनकी वापसी नहीं होना चाहिए

    अजय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत जैसे नेताओं के पार्टी छोड़ने की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, अवसरवादी और स्वार्थी नेताओं ने संकट के समय पार्टी छोड़ दी. उन्हें कभी वापस नहीं लिया जाना चाहिए. चाहे उस व्यक्ति का कद कुछ भी हो.

    आज तक ऐसी हार नहीं हुई

    अजय सिंह ने कहा कि साल 2013 में जब मैं नेता प्रतिपक्ष था, तब कांग्रेस की प्रदेश में हार हुई तो मैंने इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा, जिम्मेदारी तो लेना पड़ेगी. केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश की समीक्षा करे. इतनी बुरी हार आज तक नहीं हुई है. कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा, एक बड़े नेता के आने-जाने का निर्णय भी नुकसानदायक रहा

    Share:

    UP-हरियाणा के बाद बिहार में भी NDA में आंतरिक कलह, उपेन्द्र कुशवाहा ने कही ये बात

    Fri Jun 7 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) के बाद अब बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) में आंतरिक कलह (Internal discord) खुलकर सामने आई है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने काराकाट सीट पर मिली हार को लेकर खुद के साथ विश्वासघात होने की तरफ इशारा किया है. दरअसल काराकाट लोकसभा सीट का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved