• img-fluid

    T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

  • June 07, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) ने गुरुवार को यूएसए (USA) के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अंतरराष्ट्रीय टी20 (International T20) में बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस मैच के शुरू होने से पहले टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट ने 118 मैच में 4038 रन बनाए हैं, जबकि बाबर आजम ने अमेरिका के खिलाफ 44 रन की पारी के दौरान ये उपलब्धि हासिल की।

    पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में 43 गेंद में 44 रन बनाए। बाबर आजम ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। बाबर आजम को विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए इस मैच में 16 रन बनाने की दरकरार थी। हालांकि शुरुआती रन बाबर ने काफी गेंदें खेलने के बाद बनाए। बाबर आजम ने 120 मैच में 4067 रन बनाए हैं। वह तीन शतक और 36 अर्धशतक लगा चुके हैं।


    टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली है, जबकि तीसरे नंबर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 152 मैच में 4026 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं, जिन्होंने 143 मैच में 3591 रन बनाए हैं। 5वें नंबर पर मार्टिन गप्टिल हैं, उनके नाम 122 मैच में 3531 रन बनाए हैं। छठे नंबर पर बाबर आजम के साथी मोहम्मद रिजवान है। उन्होंने 99 मैच में 3212 रन बनाए हैं।

    विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास बाबर आजम को पीछे छोड़ने का मौका है। भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 9 जून को है और दोनों बल्लेबाज इस मैच में खेलेत हुए नजर आएंगे।

    Share:

    कांग्रेस ने शिवराज को बताया पीएम का दावेदार, भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की अटकलें

    Fri Jun 7 , 2024
    नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के नतीजों के बाद भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार (Government) बनाने की कवायद तेज कर दी है। मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) समेत सभी नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली तलब किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved