img-fluid

उमरकोट और नगरपारकर के लिए करतारपुर की तरह कॉरिडोर बनाने की उठी मांग

June 07, 2024


नई दिल्ली. करतारपुर (Kartarpur) कॉरिडोर (corridor) की तर्ज पर पाकिस्तान (Pakistan) हिंदू (Hindu) और जैन (Jain) धार्मिक स्थलों के लिए कॉरिडोर खोलने पर विचार कर रहा है. ये कॉरिडोर सिंध प्रांत (sindh praant) में खुलेगा. ताकि हिंदू और जैन धर्म के लोग सिंध में स्थित धार्मिक स्थलों में जाकर पूजा-अर्चना कर सके.



सिंध प्रांत के पर्यटन मंत्री जुल्फिकार अली शाह ने कहा कि हिंदू और जैन धर्म के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रांत में पाकिस्तान-भारत सीमा पर करतारपुर जैसा धार्मिक गलियारा बनाया जा सकता है.

शाह ने कहा कि ये कॉरिडोर उमरकोट और नगरपारकर में बनाया जा सकता है. उमरकोट में श्री शिव मंदिर है, जिसे सिंध के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक माना जाता है. कुछ लोगों का मानना ​​है कि इसका निर्माण दो हजार साल से भी पहले हुआ था. इसके साथ ही नगरपारकर में कई परित्यक्त जैन मंदिर भी हैं, जहां बड़ी संख्या में हिंदू आबादी है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे हिंदू और जैन हैं जो सिंध में इन धार्मिक स्थलों पर जाना चाहते हैं.

लोकसभा चुनाव के रुझानों पर क्या बोले पाक के पूर्व मंत्री?
सिंध सरकार के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पर्यटन मंत्री शाह ने इसकी संभावना को लेकर अपने विभाग के अधिकारियों से इस पर चर्चा की है. जुल्फिकार अली शाह ने दुबई में अपने संबोधन में इसका जिक्र किया था. लेकिन अभी तक इसे लेकर कुछ भी तय नहीं है. वैसे भी ये संघीय सरकार से जुड़ा हुआ मामला है.

पाकिस्तान में हैं 75 लाख हिंदू

पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक अनुमान के अनुसार, पाकिस्तान में तकीबन 75 लाख हिंदू रहते हैं. लेकिन समुदाय का कहना है कि देश में हिंदुओं की संख्या 90 लाख से अधिक है. पाकिस्तान में कुछ प्रमुख हिंदू मंदिर हैं, जिनमें परम हंस जी महाराज समाधि (खैबर-पख्तूनख्वा), बलूचिस्तान के जिले लासबेला के हिंगोल नेशनल पार्क में हिंगलाज माता मंदिर, पंजाब के जिले चकवाल में कटास राज परिसर और पंजाब के जिले मुल्तान में प्रह्लाद भगत मंदिर शामिल हैं. बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत पलायन करने वाले हिंदुओं और सिखों की धार्मिक संपत्तियों और मंदिरों का प्रबंधन इवैक्यूई प्रॉपर्टी ट्रस्ट बोर्ड (EPTB) करता है.

क्या है करतारपुर कॉरिडोर?

पाकिस्तान सरकार ने नवंबर 2019 को भारत के साथ करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. यह कॉरिडोर पाकिस्तान-भारत सीमा से लगभग 4.1 किलोमीटर की दूरी पर फैला हुआ है. इस कॉरिडोर का उन सिख तीर्थयात्रियों के लिए बहुत महत्व है, जो पवित्र मंदिर- गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के दर्शन करना चाहते हैं.

Share:

यूक्रेन का रूस की तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमला

Fri Jun 7 , 2024
कीव (Kyiv)। यूक्रेनी ड्रोन (Ukrainian drone) ने रूसी सीमा क्षेत्रों (Russian border areas) में एक तेल रिफाइनरी (तेल रिफाइनरी ) और एक ईंधन डिपो पर हमला (attack on fuel depot) किया है। साथ ही यूक्रेन ने यह भी दावा किया कि उसने मंगलवार रात रूस द्वारा यूक्रेन के क्षेत्रों को निशाना बनाने वाले 18 ड्रोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved