भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मध्य प्रदेश में को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. इस हार का कारण अब कांग्रेस दस्तावेजों पर ढूंढने वाली है. इसलिए मध्य प्रदेश के सभी 29 कांग्रेस प्रत्याशियों से लिखित में रिपोर्ट मांगी (Written report sought from 29 Congress candidates) गई है. प्रत्याशियों के जरिये दी गई यह लिखित रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) तक पहुंचेगी. इसके बाद हाई कमान हार के करणों का मंथन करेगी और आने वाले समय में चुनाव इस तरह के नुकसान से बचने के लिए जरुरी निर्देश देगी.
मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर बीजेपी ने मध्य प्रदेश में इतिहास रच दिया है. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें बीजेपी के खाते में चली गई हैं. अब हार के करणों को लेकर लिखित दस्तावेज मांगे गए हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जितने प्रत्याशी हारे हैं, सब की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से एआईसीसी दिल्ली भेजी जाएगी. मुकेश नायक ने कहा कि मौखिक रूप से कई अलग-अलग बातें सामने आती हैं, जो कि बाद में दिए जाने वाले निर्णय के दौरान याद नहीं रहती है. इसलिए सभी प्रत्याशियों से कहा गया है कि वह लिखित रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें. इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन-सी खामियों की वजह से कांग्रेस को मध्य प्रदेश में पराजय सामना करना पड़ा है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने बताया कि बीते साल के आखिर में हुए विधानसभा चुनाव में हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों से भी रिपोर्ट मांगी गई थी. प्रत्याशियों ने अपनी लिखित रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया. उन्होंने कहा कि अब लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनाव की रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हार के कारणों पर मंथन कर सुधार के निर्देश जारी करेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved