• img-fluid

    शेयर बाजार में तेजी, 700 अंक उछलकर सेंसेक्स 75000 के पार, निफ्टी भी चढ़ा

  • June 06, 2024


    नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को चुनावी नतीजों (Election Result Day) वाले दिन आई सुनामी (Tsunami) के अगले दिन बुधवार को तूफानी तेजी (stormy speed) आई थी. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स तेजी से रिजल्ट-डे की रिकवरी करते हुए दिखाई दिए. बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 600 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 50 भी 150 अंक से ज्यादा की जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ है.


    शेयर मार्केट (Share Market) में सुबह 9.15 बजे पर कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई. BSE Sensex 696 अंक की उछाल के साथ 75,078 के स्तर पर ओपन हुआ, जबकि NSE Nifty भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाते हुए 178 अंक की तेजी के साथ 22,798 पर ओपन हुआ. बाजार खुलने पर बीएसई के 30 में से 8 शेयरों में गिरावट जबकि 22 शेयरों में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा NTPC Share चढ़ा और ये शुरुआती कारोबारी में 3.72 फीसदी की उछाल लेकर 353.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

    इसके अलावा SBI Share 2.67%, Tech Mahindra Share 2.35%, PowerGrid Share 2.03% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. मिडकैप कंपनियों में BHEL Share 8.54%, NHPC Share 6.27%, PFC Share 6.10%, REC Ltd 5.64%, IOB 4.49%, SJVN 4.24% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

    इससे पहले मंगलवार की भंयकर गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी गई थी. मार्केट बंद होने पर बीएसई Sensex 2300 अंक चढ़कर 74,382.24 पर बंद हुआ था, जबकि NSE निफ्टी 735.85 अंक चढ़कर 22,620.35 पर बंद हुआ था. इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी रही. यह 2,126 अंक चढ़कर 49,054 लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा, मिडकैप और स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स में भी धुंआधार तेजी रही थी.

    बुधवार को बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. सबसे ज्‍यादा तेजी इंडसइंड बैंक में 7.75 फीसदी की रही. इसके बाद टाटा स्‍टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक में 7 फीसदी की रही. सबसे कम उछाल एल एंड टी के शेयरों में सिर्फ 0.20 फीसदी की रही. यही नहीं एनएसई के 2,771 शेयरों में से आज 1,956 शेयरों में उछाल रही, जबकि 721 शेयरों में गिरावट आई. 94 शेयर अनचेंज रहे. 69 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 89 शेयर 52 सप्‍ताह के लो लेवल पर थे. 74 शेयरों में अपर सर्किट रहा जबकि 267 शेयरों में लोअर सर्किट रहा.

    Share:

    हरियाणा में सियासी पारा चढ़ा, चंडीगढ़ में JJP के दो विधायकों से मिले CM सैनी और मनोहरलाल खट्टर

    Thu Jun 6 , 2024
    चंडीगढ़. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे घोषित होने के बाद अब हरियाणा (Haryana) में सियासी (Political) हलचल तेज हो गई है. तीन निर्दलीय विधायकों (MLA) के समर्थन वापस लेने के बाद संख्या बल के आधार पर फिलहाल हरियाणा की भाजपा (BJP) सरकार (Government)  अल्पमत (Minority) में है और लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved