नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) (National Democratic Alliance – NDA) को लोकसभा चुना (Lok Sabha Election 2024)व में 293 सीटें मिलीं। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एनडीए का नेता चुना गया। सभी घटक दलों ने अपने समर्थन का पत्र सौंप दिया है। अब मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister for the third time) के रूप में 8 जून को शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसमें विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। औपचारिक निमंत्रण गुरुवार को भेजे जाने की तैयारी है। इससे पहले 75 देशों ने मोदी को बधाई दी और उन्हें वैश्विक नेता करार दिया।
राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बातचीत की। मोदी ने हसीना को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने भी इसे स्वीकार कर लिया। वहीं, पीएम ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से भी फोन पर बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया जाना तय है।
वहीं, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने कहा कि विक्रमसिंघे ने फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया, जिसे विक्रमसिंघे ने स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सात देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था। वहीं, 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बिम्सटेक देशों के नेताओं ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था।
बाइडन, सुनक, पुतिन समेत कई नेताओं की मोदी को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बधाई दी है। पुतिन ने मोदी को फोन पर बधाई देते हुए वैश्विक नेता बताया।
उधर, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्याहू, यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोदिमीर जेलेंस्की, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे व नेपाली पीएम पुष्य कमल दहल ‘प्रचंड’ समेत विश्व के कई नेताओं ने मोदी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी जताई। अमेरिका ने सफल चुनाव के लिए भारत सरकार और देश की जनता की प्रशंसा की। सभी ने स्वीकार किया कि मोदी वैश्विक नेता हैं।
नेतन्याहू का हिंदी में बधाई संदेश
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को लगातार तीसरी जीत पर बधाई देते हुए एक्स पर हिंदी में लिखा, बधाई हो… उन्होंने लिखा, मैं भारत के के साथ दोस्ती और नई ऊंचाइयों पर जाने के लिए उत्सुक हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी मोदी को बधाई देते हुए कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के साथ काम करना सौभाग्यशाली होगा। उन्होंने मोदी की प्रशंसा की।
इटली-भारत की दोस्ती मजबूत करेंगे
मेलोनी इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने बधाई देते हुए कहा, हम दोनों देशों की दोस्ती मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
मालदीव, मॉरीशस और भूटान भी मोदी के साथ सक्रिय काम को उत्सुक
मारीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने मोदी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भारत मॉरीशस संबंध अमर रहें। मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइन्जू ने द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने और आगे बढ़ाने के लिए मोदी के साथ काम करने की इच्छा जताई। वह बीन समर्थक नेता है। उधर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी कहा, वह मोदी के साथ काम करने को काफी उत्सुक है।
लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद प्रशंसनीय : अमेरिका
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, मैं चुनाव जीतने और हारने वालों पर टिप्पणी के बजाय यह कहूंगा कि हमने पिछले छह हफ्ते के दौरान इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद को देखा जहां भारत के लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकलें। यह प्रशंसनीय रहा।
इन्होंने भी दी बधाई
श्रीलंका के फील्ड मार्शल सरथ फोंसेका, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद, मालदीव के ही पूर्व राजनेता अब्दुल्ला शाहिद और हुसैन मोहम्मद लतीफ तथा जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस व बारबाडोस की पूर्व पीएम मिया ने भी मोदी को बधाई दी।
चीन बोला, मोदी संग काम को तैयार
चीन ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, वह द्विपक्षीय संबंधों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, भारत के साथ मजबूत संबंध बनाएंगे।
मोदी ने भी सभी का जताया आभार दुनिया के तमाम देशों से मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक नेताओं को उनकी भावनाएं जताने के लिए शुक्रिया कहा। मुइज्जू से मोदी ने कहा, मालदीव हमेशा भारत के लिए मूल्यवान भागीदार रहेगा। मोदी ने यूक्रेन, इटली, अमेरिका, मॉरिशस, नेपाल, श्रीलंका व अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को उन्हें बधाई देने पर आभार जताया।
क्या शपथ ग्रहण में अमेरिका से भी आएंगे मेहमान
भारत के साथ आर्थिक मामलों पर काम करने से जुड़े एक सवाल पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए विदेश मंत्रालय लगातार काम कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, अमेरिका भारत के साथ स्वतंत्र, सुरक्षित, समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने पर काम करना जारी रखेगा। यह उनकी प्राथमिकता बनी रहेगी।
भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने का रास्ता साफ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मई को शपथ लेंगे। भारत की तरफ से कई विदेशी मेहमानों को न्यौता भेजा जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई प्रतिनिधिमंडल भेजने की योजना बना रहा है? विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर ने कहा कि उनके पास अभी कोई घोषणा नहीं है, लेकिन इसके लिए तैयार रहें। आने वाले समय में इस पर एलान किया जा सकता है।
भारत और अमेरिका के बीच वार्षिक टू-प्लस-टू वार्ता पर मिलर ने कहा कि अमेरिका इसे आयोजित करना जारी रखेगा। हालांकि, फिलहाल इस पर अन्य विवरण साझा नहीं किया जा सकता। मिलर ने कहा, यह अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।
भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताते हुए, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने 2024 के लोकसभा चुनावों के सफल संचालन के लिए भारत सरकार, मतदाताओं और मतदान कर्मियों की सराहना भी की। मिलर ने कहा कि पिछले छह हफ्तों में हुए चुनाव दुनिया के इतिहास में लोकतंत्र का सबसे बड़ा अभ्यास थे। अमेरिका इस विशाल उपक्रम के लिए भारत सरकार, मतदाताओं और मतदान कर्मियों की सराहना करता है।
मैथ्यू मिलर ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करना जारी रखना चाहता है। उन्होंने कहा, विभिन्न सरकारों में प्रधानमंत्री-गठबंधन के संदर्भ में, ये सभी विकल्प भारतीय लोगों को चुनने हैं और हम भारतीय लोगों की इच्छा का सम्मान करते हैं।
बता दें कि भारत में विगत 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में कराए गए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा चार जून को हुई। निर्वाचन आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 293 सीटें मिली हैं, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA को 243 सीटें मिली हैं। एनडीए के घटक दलों का समर्थन हासिल कर चुके नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आठ जून को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद पीएम मोदी को जीत के लिए 75 देशों की तरफ से बधाई संदेश भेजे जा चुके हैं। उन्होंने शुभकामनाओं के लिए आभार भी प्रकट किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved