img-fluid

कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम को दिया लालवानी की विराट जीत का श्रेय

June 05, 2024

इंदौर। पर्यावरण दिवस (environment Day) पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Urban Administration Minister Kailash Vijayvargiya) अपने विधानसभा क्षेत्र की एक बावड़ी की सफाई केे लिए पहुंचे। वहां मंच से उन्होंने भाजपा की जीत का श्रेय कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय बम (Akshay Bam) को दिया। अक्षय ने नाम वापसी के अंतिम दिन फॉर्म वापस ले लिया था और इंदौर में कोई कांग्रेस उम्मीदवार नहीं (There is no Congress candidate in Indore) था।

विजयवर्गीय ने कहा कि शंकर लालवानी को पौनेे 12 लाख वोटों की जीत मिली है। यह अपने आपमें एक रिकॉर्ड हैै। शायद ही इसे कोई तोड़ पाए। लालवानी की सबसे बड़ी जीत का श्रेय अक्षय बम को जाता है। उनके कांग्रेस छोड़ने के साहसिक निर्णय के कारण ही यह जीत हमें मिली है। विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अक्षय बम के लिए तालियां भी बजवाईं। इसके बाद विजयवर्गीय पंचकुइया क्षेत्र की बावड़ी व घाटों की सफाई करने पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने कान्ह नदी का निरीक्षण भी किया।


नदी किनारे गाद और गंदगी देख विजयवर्गीय ने अफसरों से पूछा कि बारिश से पहले नदी को साफ करने की प्लानिंग नहीं हुई क्या? इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि समय पर नदी साफ नहीं हुई तो फिर शहर की निचली बस्तियों में पानी भरेगा। उन्होंने अफसरों को नदी से गाद हटाने के निर्देश दिए और कहा कि नदी से निकली गाद ज्यादा समय तक किनारों पर न रखें। बारिश आने पर गाद फिर नदी में चली जाएगी। विजयवर्गीय ने पर्यावरण दिवस पर अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया और पौधेे लगाए।

Share:

MP में दिखा नारी शक्ति का जलवा, सभी 6 महिलाओं ने दर्ज की जीत, पहुंचेंगी संसद

Wed Jun 5 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आधी आबादी की आवाज बुलंद करने के लिए इस बार 6 महिला सांसद लोकसभा पहुंची (6 women MPs reached Lok Sabha) है. महिला सांसदों में सबसे बड़ी जीत सागर सीट से लता वानखेड़े (Lata Wankhede from Sagar Seat) को मिली है, जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4 लाख 77 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved