• img-fluid

    चुनाव में कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन MP में, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ली हार की जिम्मेदारी

  • June 05, 2024

    भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कांग्रेस (Congress) को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में करारी हार का सामना करना पड़ा. प्रदेश की सभी 29 की 29 सीटें बीजेपी (BJP) ने जीत ली है. मध्यप्रदेश में मिली इस हार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का कहना है कि इस की जिम्मेदारी मेरी है. हम मध्यप्रदेश में पार्टी को और मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पर जनता ने भरोसा जताया है.

    मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत के चुनाव परिणाम सामने हैं और दो दिन पहले तक जो एक्जिट पोल दिखाकर भ्रम का जो वातावरण बनाया जा रहा था, उस छल की हार हुई है. जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अधिनायकवाद और डिक्टेटरशिप को पसंद नहीं करती है.

    जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने आम व्यक्ति पर असर करने वाले मुद्दे चुनाव के दौरान उठाये, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्या एवं गरीबों पर यातनाओं को प्रमुखता से सामने रखा, जिन पांच न्याय की राहुल गांधी ने बात की थी, जनता ने उस बात को सराहा एवं परिणाम उसके आसपास दिये हैं.


    पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र के संदर्भ में हम सभी ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा और अच्छे परिणाम के लिए प्रयास किए, परंतु विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह की घटनाएं मप्र में घटित हुई हैं तो मैं यह कह सकता हूं कि सरकार के धन और बल के प्रयास सफल हुए, परंतु पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते में मप्र आये परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं और इन परिणामों की जिम्मेदारी में लेता हूं.

    पटवारी ने आगे कहा कि पार्टी आत्ममंथन के साथ बदलावों के लिए तैयार है, इसमें नई सोच, विचार और व्यवहार का समावेश किया जाएगा. मप्र की जनता बेहद जागरूक हैं एवं इंदौर में जिस तरीके से नोटा के रूप में जनता ने भाजपा के मुंह पर जो करारा तमाचा मारा है, वह भाजपा हमेशा याद रखेगी. अब सरकार मोदी जी द्वारा जी गई गारंटियों को पूरा करें और उन गारंटियों को पूरा करने में कांग्रेस पार्टी एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका लगातार निभाएगी.

    Share:

    मध्य प्रदेश में CM मोहन ने रचा इतिहास, पहली बार सभी 29 सीटों पर BJP का कब्जा

    Wed Jun 5 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने यूपी, बिहार तक रोड शो और प्रचार-प्रसार किया, लेकिन मध्य प्रदेश में अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी. कांग्रेस (Congress) के गढ़ में सेंध लगाकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इतिहास रच दिया है. आजादी के बाद से पहली बार ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved