• img-fluid

    जुलाई तक हो जाएगा इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन बनाने वाली कंपनी का चयन

  • June 05, 2024

    44 किमी लंबी सडक़ पर खर्च होंगे 750 करोड़

    इंदौर। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Road Development Corporation) जुलाई तक इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन (Indore-Ujjain six lane) प्रोजेक्ट का काम करने वाली कंपनी का चयन कर लेगा। इसके लिए टेंडर (Tender) प्रक्रिया पूरी हो गई है और कंपनियों के टेंडर आ गए हैं। 44 किलोमीटर लंबी इस सडक़ के चौड़ीकरण पर लगभग 750 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है।



    सिंहस्थ के मद्देनजर राज्य शासन की मंशा है कि उक्त प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो जाए, ताकि आने वाले श्रद्धालु परेशान न हों। वर्तमान में इंदौर-उज्जैन रोड फोर लेन चौड़ा है, लेकिन सिंहस्थ के समय दोनों दिशाओं में वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ जाता है। बार-बार लंबा ट्रैफिक जाम होता है, जिससे लोग परेशान होते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर समय-समय पर अफसरों से जवाब तलब करते हैं। यही वजह है कि एमपीआरडीसी ने इस प्रोजेक्ट को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है।

    अरबिंदो से हरिफाटक तक दो साल में बनेगा
    एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड अरबिंदो हॉस्पिटल से उज्जैन के हरिफाटक तक बनाया जाना है। 45 मीटर चौड़ाई में बनने वाले इस स्टेट हाईवे के लिए जमीन की ज्यादा जरूरत नहीं है, इसलिए तेजी से इसका काम हो सकता है। एमपीआरडीसी ठेका लेकर काम पूरा करने के लिए एजेंसी को दो साल की समयसीमा देगी।

    Share:

    नवीन पटनायक ने सीएम पद से सौंपा इस्तीफा, नहीं बना पाए रिकॉर्ड

    Wed Jun 5 , 2024
    भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री (CM) नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने राज्यपाल रघुबर दास (Governor Raghubar Das) से मिलकर अपना इस्तीफा (resignation) सौंप दिया है. बीजद ओडिशा विधानसभा चुनाव हार गई है. राज्य की कुल 147 सीटों में से उसे केवल 51 सीटें ही मिलीं है. जबकि बीजेपी (BJP) ओडिशा की 147 सीटों में से 78 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved