इंदौर। हार्ट अटैक (heart attack) से मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रावजी बाजार (Raoji Bazar) थाने में पदस्थ 32 साल के कांस्टेबल (Constable) की अटैक (attack) से मौत हो गई।
विनोद जाट निवासी मल्हारगंज क्षेत्र की मौत हुई है। विनोद मूल रूप से यूपी का रहने वाला था। उसकी पत्नी और बच्चे गांव गए हुए थे। उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने पत्नी को फोन लगाकर यह बात बताई। उसके बाद उसकी पत्नी ने मकान मालिक को उसे अस्पताल ले जाने को कहा। गाड़ी में बैठाकर विनोद को अस्पताल ले ही जाया जा रहा था कि उसकी रास्ते में मौत हो गई। विनोद के बारे में बताया जा रहा है कि वह शारीरिक रूप से फिट था। उसे क्रिकेट और रनिंग का शौक था।