• img-fluid

    साजन नगर में अग्निकांड, दो बंगले जले, एक ही परिवार के 11 लोगों को सुरक्षित निकाला

  • June 05, 2024

    आधी रात के बाद क्षेत्र में हाहाकार

    इंदौर। पालदा (palada) क्षेत्र के चितावद (Chitavad) में कल आधी रात के बाद बड़ा अग्निकांड (fire accident) हो गया। यहां पशु आहार (Animal Food) बनाने की फैक्ट्री (Factory) में लगी आग ने पास के ही दो आलीशान बंगलों (two bungalows) को चपेट में ले लिया। आग में एक ही परिवार के 11 सदस्य फंस गए थे, जिन्हें बमुश्किल दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाला। आग से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया था।


    मिली जानकारी के अनुसार कल रात तीन बजे साजन नगर चितावद स्थित सिद्धि विनायक ऑइल इंडस्ट्रीज में आग लग गई और देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि इसफैक्ट्री में पशु आहार बनाया जाता है। आग के कारण खली, कपास्या और मशीनें जल गईं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग ने पास में रहने वाले क्रिकेट की कोचिंग चलाने वाले अशोक दौर के दो बंगलों को भी चपेट में ले लिया। इससे घर में रखा टीवी, एलईडी, फ्रीज, सोफे, गृहस्थी के सामान के अलावा ढाई लाख रुपए भी जल गए। इसके अलावा पास के एक अन्य बंगले को भी क्षति हुई। दमकल सूत्रों के अनुसार जिस जगह अग्निकांड हुआ उसके पास वाले बंगले में दौर परिवार के 11 सदस्य अशोक दौर के अलावा उनकी पत्नी अनीता, भाभी शकुंतला, बेटी निकिता, बेटा हर्ष, भतीजा वर्णित, उसकी पत्नी अंजलि, भतीजा अनंत, उसकी पत्नी शिवांगी के अलावा अशोक दौर की बेटी सोनिया मारोठिया, नाती नियाज मारोठिया, जो उज्जैन से कल ही मिलने आई थीं, मकान में फंस गए थे, जिन्हें बमुश्किल निकाला गया। बताया जा रहा है कि अफरा-तफरी के दौरान कुछ लोग खिडक़ी तोडक़र पिछले दरवाजे से भाग निकले तो कुछ पास बने बंगले की सीढिय़ों से कूदकर खुद को बचा पाए।

    फैक्ट्री में भी लगी आग
    लसूडिय़ा मोरी देवास नाका क्षेत्र में कल रात अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई और कुछ ही देर में पूरे गोडाउन में फैल गई। आग के कारण फैक्ट्री में रखे टायर, अगरबत्ती, मसाला, मशीनें आदि जल गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। गर्मी के मौसम में इन दिनों आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही है। जिसमें लाखों के माल का नुकसान हो रहा है। गनीमत है कि फायर ब्रिगेड की सतर्कता से कोई जनहानी नहीं हो रही।

    Share:

    रावजी बाजार थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी की अटैक से मौत

    Wed Jun 5 , 2024
    इंदौर। हार्ट अटैक (heart attack) से मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रावजी बाजार (Raoji Bazar) थाने में पदस्थ 32 साल के कांस्टेबल (Constable) की अटैक (attack) से मौत हो गई। विनोद जाट निवासी मल्हारगंज क्षेत्र की मौत हुई है। विनोद मूल रूप से यूपी का रहने वाला था। उसकी पत्नी और बच्चे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved