नई दिल्ली: ‘इस बार 400 पार…’ बीजेपी ने इस नारे के साथ चुनावी हंकार भरी, बीजेपी की लहर देख समर्थन मान रहे थे कि इस बार 2019 से बड़ा परिणाम होगा, लेकिन 4 जून को जो नतीजे सामने आए, वो चौंकाने वाले रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की NDA को 292 सीटें हासिल हुईं. वहीं, 234 सीटों के साथ I.N.D.I.A गठबंधन रहा. अयोध्या-अमेठी में बीजेपी की करारी हार हुई, जिसको देख ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी भी हैरान हैं. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अब लोकसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.
‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ यानी सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी बातों और पुराने किस्सों को अक्सर लोगों के सामने लाने वाले सुनील लहरी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी परिणामों से हैरान हैं.
सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसकी शुरुआत उन्होंने ‘जय श्रीराम’ के साथ की है. सुनील लहरी ने कहा- ‘जय श्रीराम. इलेक्शन के रिजल्ट देखकर बहुत निराशा हो रही है. इसीलिए मैं कहता था- ‘वोट दो, वोट दो’, लेकिन किसी ने नहीं सुना. अब गठबंधन की सरकार बनेगी. क्या ये गठबंधन सरकार को 5 साल तक सही से चला पाएगी. सोचिए जरा.
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने के कैप्शन में लिखा- ‘चुनाव के परिणाम देखकर बहुत ज्यादा निराशा हुई, एक तो मतदान कम और ये परिणाम.. परंतु एक बात की खुशी हुई मेरे दो पसंदीदा लोग चुनाव जीते… दोनों को ढे़र सारी बधाई.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved