• img-fluid

    Uttarakhand: डेंजर एडवेंजर के चक्कर में 4 ट्रैकर्स की मौत, अन्य 13 फंसे, रेस्क्यू जारी

  • June 05, 2024

    उत्तरकाशी (Uttarkashi)। उत्तराखंड (Uttarakhand) में डेंजर वाले एडवेंजर (Danger Adventurer) के चक्कर में चार ट्रैकर्स (Four trackers) की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, भारी बर्फबारी में फंसे 13 अन्य ट्रैकर्स को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके लिए रवाना कर दिया है। यह दर्दनाक हादसा उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi district) में हुआ है।


    सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर गया 22 सदस्यों वाले एक ट्रैकिंग दल के खराब मौसम के चलते रास्ता भटक जाने के कारण चार सदस्यों की मौत हो गई है। बाकी सदस्यों के इस उच्च हिमालयी ट्रेक रुट में फंसने की सूचना है। हादसे की खबर लगते ही जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ट्रैकरों को रेस्क्यू करने के लिए तत्काल मौके पर रेस्क्यू टीम में भेजे जाने को एसडीआरएफ के मुख्यालय से आग्रह किया है।

    स्थानीय स्तर से तत्काल रेस्क्यू दलों को रवाना करने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने इस बाबत एसडीआरएफ के कमांडेंट को पत्र भेजते हुए अवगत कराया है कि अध्यक्ष, ट्रैकिंग ऐजेन्सी, उत्तरकाशी एवं गाईड राजेश ठाकुर द्वारा मंगलवार शाम को प्रशासन को बताया कि हिमालयन व्यू ट्रैकिंग ऐजेंसी, मनेरी के द्वारा मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल गया है।

    जिसमें कनार्टक के 18 सदस्य एवं महाराष्ट्र का एक सदस्य और तीन स्थानीय गाईड शामिल थे। दल को गत 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रैकिंग अभियान पर रवाना करवाया गया था। इस ट्रैकिंग दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटना था।

    इसी दौरान गत दिन अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया। सम्बन्धित ट्रैकिंग ऐजेंसी ने खोजबीन करने पर इस दल के चार सदस्यों की मृत्यु होने की सूचना दी है। ट्रैक में फंसे अन्य 13 सदस्यों का शीघ्र रेस्क्यू किये जाने का अनुरोध किया है।

    एसडीआरएफ और वन विभाग की स्थानीय टीमों को भी घटना स्थल हेतु रेस्क्यू टीम भेजने को कहा गया है। ट्रैकिंग एसोसिएशन द्वारा सिल्ला गांव से भी लोगों को मौके ओर भेजे जाने की सूचना दी गई है। इस बारे में टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र से भी वन विभाग का दल भेजे जाने का अनुरोध जिला प्रशासन ने किया है।

    ट्रेकिंग रूट ऊंचाई पर स्थित
    जिलाधिकारी ने बताया कि सहस्त्रताल लगभग 4100-4400 मीटर की ऊंचाई पर है और घटना स्थल जनपद उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले सीमा क्षेत्र में स्थित है। दल के शीघ्र रेस्क्यू किये जाने हेतु दोनों तरफ उत्तरकाशी एवं घनसाली टिहरी से उच्च हिमालय में तत्काल रेस्क्यू टीम भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

    Share:

    अमेरिका ने रूस और चीन तक मार करने वाली मिसाइल मिनटमैन-III मिसाइल का किया परीक्षण

    Wed Jun 5 , 2024
    वॉशिंगटन: अमेरिका (America) ने मंगलवार को कैलिफोर्निया (California) के वैंडेगबर्ग स्पेस फोर्स बेस (Space Force Base) से मिनटमैन III (Minuteman-III) मिसाइल का परीक्षण (tested) किया है। मिनटमैन III एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे पहले ही अमेरिकी सेना में शामिल किया जा चुका है। इस परीक्षण को यूएस स्पेस फोर्स ने अंजाम दिया है। परीक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved