पेरिस: फ्रांस (France) की मुस्लिमों (Muslim) और इस्लाम (Islam) को लेकर नीति बीते कुछ समय से चर्चा में रही है। फ्रांस स्कूलों (schools) में एक खास नीति अपनाने पर जोर दे रहा है। पाक (Pakistan) अखबार डॉन (Don) ने इस पर रिपोर्ट की है। रिपोर्ट बताती है कि बीते साल सिहामे डेंगुइर ने अपने बेटे और बेटी का फ्रांस के सबसे बड़े मुस्लिम निजी स्कूल में दाखिला दिलाया था, जो पेरिस से 200 किलोमीटर दूर लिले शहर में था। 41 साल की डेंगुइर ने इसके लिए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च किया। दिसंबर में वह स्तब्ध रह गई जब एवरोज स्कूल को हर साल दो मिलियन यूरो की सरकारी फंडिंग का नुकसान इस आधार पर हुआ कि वह फ्रांस के राष्ट्रीय शिक्षा दिशानिर्देशों में निहित धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों का पालन करने में विफल रहा।
बीते कुछ सालों में विदेशी और घरेलू उग्रवादियों की ओर से हुए घातक हमलों के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस्लामी अलगाववाद और कट्टरपंथियों पर कार्रवाई की है। मैक्रॉन पर धुर दक्षिणपंथी रैसेम्बलमेंट नेशनल (आरएन) का भी दबाव है, जो यूरोपीय चुनावों से पहले उनकी पार्टी पर बढ़त बनाए हुए है। इस कार्रवाई का उद्देश्य फ्रांस में मुस्लिम संस्थानों पर विदेशी प्रभाव को सीमित करना है और मैक्रॉन ने जो कहा है वह फ्रांसीसी गणराज्य पर नियंत्रण लेने की एक दीर्घकालिक कथित इस्लामी योजना है। मुस्लिम समूहों का कहना है कि एवरोज जैसे स्कूलों को लक्षित करके सरकार धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला कर रही है, जिससे मुसलमानों के लिए अपनी पहचान व्यक्त करना कठिन हो गया है।
कई मुस्लिम स्कूल हुए बंद
रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में मैक्रों के सत्ता में आने के बाद से राष्ट्रीय सरकार के स्थानीय कार्यालयों ने कम से कम पांच मुस्लिम स्कूलों को बंद कर दिया है। मैक्रों के राष्ट्रपति पद के पहले वर्ष में एक अन्य स्कूल को सरकारी फंड नहीं मिला। शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 2017 के बाद से केवल एक मुस्लिम स्कूल को राज्य वित्त पोषण से सम्मानित किया गया है, जबकि मैक्रों के दो पूर्ववर्तियों के तहत कुल नौ स्कूल थे। नेशनल फेडरेशन फॉर मुस्लिम एजुकेशन (एफएनईएम) के मुताबिक उसने उस अवधि में मुस्लिम स्कूलों की ओर से लगभग 70 आवेदन किए थे। दस मुस्लिम स्कूलों में एक दर्जन से अधिक वर्तमान और पूर्व प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों को प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है।
अमेरिकी मानवविज्ञानी कैरोल फेरेरा, जो फ्रांसीसी आस्था स्कूलों का अध्ययन करती हैं का कहना है कि कैथोलिक और यहूदी स्कूलों के साथ अधिक उदारता से व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक दोहरा मापदंड है कि किसे एक निश्चित तरीके से धर्मनिरपेक्ष रिपब्लिकन मूल्यों के अनुरूप होना है और किसे नहीं। फ्रांसीसी मीडिया ने बताया है कि प्रमुख पेरिसियन कैथोलिक स्कूल स्टैनिस्लास ने पिछले साल निरीक्षकों द्वारा लिंगवादी या समलैंगिकतापूर्ण विचारों और अनिवार्य धार्मिक कक्षाओं सहित मुद्दों की खोज के बावजूद अपनी फंडिंग बरकरार रखी है।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने मैक्रों के तहत निजी स्कूलों की निगरानी बढ़ा दी है, जिससे कुछ गैर-सांप्रदायिक स्कूलों सहित कई स्कूल बंद हो गए हैं। इसने सार्वजनिक वित्त पोषण की पेशकश करने वाले स्कूलों की कम संख्या के लिए बजट बाधाओं को एक कारण बताया। शिक्षा मंत्रालय के बयानों और बंद करने के आदेशों के अनुसार, पांच बंद मुस्लिम स्कूलों में से कुछ में इस्लाम के रूढ़िवादी संस्करण पढ़ाए जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved