• img-fluid

    LS Elections: बिहार में 22.14 फीसदी वोट पाकर RJD सबसे आगे

  • June 05, 2024

    पटना (Patna)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में महागठबंधन (Grand alliance.) के मुकाबले एनडीए (NDA) को 9.05 फीसदी अधिक वोट (9.05 percent more votes) मिले हैं। इस बार एनडीए के सभी दलों को मिलाकर 45.52 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि महागठबंधन को 36.47 प्रतिशत वोट मिले हैं। एनडीए के घटक दलों को देखें, तो भाजपा को 20.52 प्रतिशत, जदयू को 18.52 प्रतिशत, लोजपा (आर) को 6.43 प्रतिशत वोट मिले हैं। इसमें हम का वोट प्रतिशत अभी नहीं जोड़ा गया है।

    वहीं, इंडिया गठबंधन (India alliance) के दलों में राजद को 22.14 प्रतिशत, कांग्रेस को 9.20 प्रतिशत, सीपीआई (माले) को 2.99, सीपीएम को 0.87 एवं सीपीआई को 1.31 प्रतिशत वोट मिले हैं। इसमें वीआईपी का वोट प्रतिशत शामिल नहीं है। इसके अलावा बासपा (बहुजन समाजवादी पार्टी) को 1.74 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.88 प्रतिशत तथा अन्य की 13.29 फीसदी वोटों की हिस्सेदारी है।


    सभी दलों के मतों का यह प्रतिशत रात 10 बजे तक हुई गिनती के आधार पर है। मतों की गिनती समाप्त होने के बाद इन आंकड़ों के फेर-बदल संभव है। इस बार निर्दलीय समेत सभी अन्य दलों को 13.29 प्रतिशत वोट मिले हैं।

    पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को महागठबंधन से 22.49 फीसदी अधिक वोट मिले थे। जबकि इस बार इस अंतर में 13.49 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और यह 9 फीसदी पर आ गया। पिछली बार सबसे ज्यादा वोट भाजपा को 24.05 प्रतिशत मिले थे। इसके बाद जदयू को 22.26 प्रतिशत, राजद को 15.68 प्रतिशत, कांग्रेस को 7.85 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे। इस बार एनडीए के वोटों का प्रतिशत कम हुआ है। जदयू को पिछली बार से 4.24 प्रतिशत कम वोट मिले हैं। पिछले चुनाव में जदयू को 22.26 प्रतिशत वोट मिले थे।

    इस बार अकेले स्वतंत्र पार्टी के तौर पर राजद को 22.14 फीसदी वोट मिले हैं। यह अन्य सभी पार्टियों से अधिक है। पिछली बार के मुकाबले राजद के वोट प्रतिशत में इस बार बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार राजद को 15.68 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, लोजपा (आर) ने इस बार सभी 5 सीटें जीत ली है, लेकिन इसे पिछली बार से 1.52 प्रतिशत कम वोट मिले हैं। पिछली बार जब लोजपा में कोई विभाजन नहीं था, तो इसे 8.01 फीसदी वोट मिले थे। इस बार 6.49 प्रतिशत वोट मिले हैं। पिछले चुनाव में आरएसएसपी पार्टी भी महागठबंधन का हिस्सा थी और उसे 3.66 प्रतिशत वोट मिले थे।

    Share:

    जी7 ने सीजफायर के लिए हमास पर बनाया दबाव, गाजा में मिले 4 इजरायली बंधकों के शव

    Wed Jun 5 , 2024
    नई दिल्ली. गाजा (Gaza) में पिछले आठ महीने से जारी जंग को रोकने के लिए दुनिया (World) कई देश लगातार पहल कर रहे हैं. सीजफायर (ceasefire) के प्रस्ताव को कभी हमास (Hamas) ठुकरा देता है, तो कभी इजरायल (Israel) . लेकिन इस बार अमेरिका (America) के पहल पर इजरायल की ओर से दिए गए युद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved