• img-fluid

    भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने हार मान ली रायबरेली में

  • June 04, 2024


    रायबरेली । रायबरेली में (In Raebareli) भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह (BJP candidate Dinesh Pratap Singh) ने हार मान ली (Accepted Defeat) । कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली रायबरेली सीट पर चल रही मतगणना के बीच भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने हथियार डाल दिए हैं। रुझानों के बाद उन्होंने अपनी हार मान ली है।


    योगी सरकार में मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर लिखा, “कर्तव्य पथ जो मिला, मैने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम कर सेवा की, फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी हैं।

     

    अपने उन तमाम शुभ चिंतकों, पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया। चुनाव खूब अच्छा लड़ा, लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नहीं था। जनता भगवान का स्वरूप होती है। उसका जो भी आदेश होगा, सदैव सिर माथे पर रहेगा। रायबरेली वासियों, फिर भी भरोसा रखो, यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा।”

    रायबरेली सीट पर वोटों की काउंटिंग जारी है। यहां राहुल गांधी ने करीब डेढ़ लाख वोटों से बढ़त बना ली है। इस बीच भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप ने अपनी हार मान ली। 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से सोनिया गांधी जीती थी। इस बार उन्होंने अपनी जगह राहुल गांधी को मैदान में उतारा था। यहां सोनिया गांधी लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुकी हैं। गांधी परिवार के कई सदस्य यहां से राजनीति का दांव-पेंच आजमा चुके हैं।

    Share:

    मथुरा से तीसरी बार सांसद बनेंगी हेमा मालिनी

    Tue Jun 4 , 2024
    मथुरा । हेमा मालिनी (Hema Malini) मथुरा से (From Mathura) तीसरी बार (For the Third Time) सांसद बनेंगी (Will become MP) । दरअसल, खबर लिखे जाने तक मथुरा से हैट्रिक लगाने जा रही हेमा मालिनी को 3,88,231 वोट मिल चुके हैं। वह 2,37,093 वोटों के अंतर से आगे हैं। इस समय हेमा मालिनी मथुरा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved