नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों (results of lok sabha elections) से उत्साहित कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि हम सिर्फ भाजपा के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे थे, हम हिंदुस्तान की तमाम सस्थाओं के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. मोदी और शाह ने इन सभी संस्थाओं को डराया धमकाया. हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की थी. मेरे दिमाग में पहले से था, जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट सीज किया. मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला. तभी मुझे लगने लगा था कि हिंदुस्तान की जनता इनके खिलाफ एक साथ खड़ी हो जाएगी.
राहुल गांधी ने सरकार बनाने पर कहा कि कल इंडिया गठबंधन की बैठक है, उसमें निर्णय लिया जाएगा. जेडीयू और टीडीपी से बातचीत के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि किससे क्या बात करनी है, ये हम कल बैठक में तय करेंगे. हमारे पार्टनर जो कहेंगे उस हिसाब से ही फैसला लिया जाएगा. बिना पार्टनर से बात किए मेरा इस बारे में कहना ठीक नहीं.
राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी गठबंधन लड़ा हम एक होकर लड़े, हमने हिंदुस्तान को एक नया विजन दिया है. देश ने साफ तौर पर कह दिया कि वह देश को मोदी और अमित शाह से नहीं चलवाना चाहते. राहुल गांधी ने कहा कि इस संविधान को बचाने का काम गरीबों ने किया है. मैं उनको धन्यवाद कहना चाहता हूं, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. हमने जो वादे किए हैं हम उन्हें हर हाल में पूरा करेंगे.
राहुल गांधी से जब ये पूछा गया कि वायनाड और रायबरेली सीट में से कौन सी सीट छोड़ेंगे इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अभी उन्होंने कुछ डिसाइड नहीं किया है. दोनों सीटों की जनता का आभार. मैं कौन सी सीट छोड़ूगा इस पर बातचीत करूंगा, लोगोंं से राय लूंगा और फिर फैसला करूंगा. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में जो चुनाव परिणाम आया है, ये जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है, हम पहले से ही ये कह रहे थे कि ये लड़ाई हमारी मोदी Vs जनता है. देश की जनता ने किसी को भी बहुमत नहीं दिया. खास तौर से सत्ताधारी दल को जो सिर्फ एक चेहरे पर वोट मांगते थे. ये जनादेश मोदी के खिलाफ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved