• img-fluid

    इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का टोल टैक्स भी बढ़ा, सोमवार से लागू हुईं नई दरें

  • June 04, 2024


    इंदौर। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इंदौर-अहमदाबाद (Indore-Ahmedabad) (गुजरात बॉर्डर) हाईवे (highway ) का टोल टैक्स (Toll tax) भी बढ़ा दिया है। इस हाईवे पर दो टोल प्लाजा हैं, जिनमें हर श्रेणी का टोल टैक्स बढ़ाया गया है।



    एनएचएआई अफसरों के अनुसार मेहतवाड़ा टोल प्लाजा पर अब चार पहिया वाहनों को 160 रुपए का टोल टैक्स चुकाना होगा। इसी प्लाजा पर हलके व्यावसायिक वाहनों, माल वाहन और मिनी बस को 255 रुपए का टैक्स देना होगा। बस और ट्रकों से अब 520 रुपए का टोल वसूला जाएगा। इसी हाईवे के दत्तीगांव स्थित दूसरे टोल प्लाजा पर चार पहिया वाहनों को 145 और हलके वाणिज्यिक वाहनों को 225 रुपए का टैक्स देना होगा। बसों और ट्रकों को 460 रुपए का टैक्स चुकाना होगा।

    इंदौर-खलघाट हाईवे का टैक्स सितंबर से बढ़ेगा
    अफसरों का कहना है कि इंदौर-खलघाट हाईवे का टोल टैक्स फिलहाल नहीं बढ़ाया गया है। हर साल इस हाईवे का टोल टैक्स सितंबर में बढ़ता है और इस बार भी सितंबर से ही टोल टैक्स बढ़ाया जाएगा। देवास-ब्यावरा नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर भी 3 जून से टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें वसूली जाएंगी।

    Share:

    इंदौर में नोटा को रिकार्ड तोड़ मत मिले

    Tue Jun 4 , 2024
    नोटा ने पूरे देश में इंदौर को बना डाला नंबर 1…शंकर ललवानी की विराट जीत भी फीकी नजर आई सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों में इंदौर के चुनाव परिणामों में सिर्फ नोटा की ही चर्चा इंदौर। स्वच्छता से लेकर हर तरह के रिकार्ड बनाने में अव्वल इंदौर ने इस बार नोटा का भी रिकार्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved