• img-fluid

    एमवाय में मुंबई से आई 100 टन की आटोक्लेव मशीन

  • June 04, 2024

    कपड़ों और उपकरणों को संक्रमण से मुक्त करने के लिए

    इंदौर। ऑपरेशन थिएटर (Operation Theatre) में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों, उपकरणों के अलावा इलाज (Treatment) के दौरान मरीजों को लगने वाले इम्प्लांट्स (Implants) को इंफेक्शन (Infection), यानी संक्रमण से मुक्त करने के लिए 100 टन की वजनदार मशीन एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) में मुंबई से लाई गई है। यह मशीन सर्जरी वाले औजारों सहित ऑपरेशन में उपयोग होने वाले अन्य मेडिकल संसाधनों के बैक्टीरिया को जीरो कर देती है।

    एमवायएच अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि यह मशीन केनफिन होम्स लिमिटेड कंचनबाग इंदौर द्वारा एमवाय हॉस्पिटल को दान में दी गई है। यह मशीन मुंबई की कंपनी मोदी इंटरप्राइजेस ने बनाई है। इसका वजन लगभग 100 टन है, इसलिए इसे ट्रक से उतारकर ऑपरेशन थिएटर परिसर तक पहुंचाने के लिए क्रेन और हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा। यह मशीन सिर्फ 45 मिनट में ऑपरेशन थिएटर में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार, उपकरण, हैंड्स ग्लोब्स, नेपकिन, टॉवेल सब संसाधनों को जीरो बैक्टीरिया, यानी संक्रमणमुक्त कर देती है। एमवायएच सीएमओ डॉक्टर जेके वर्मा के अनुसार इस मशीन की क्षमता 810 लीटर की है। इसकी कीमत जीएसटी सहित 12 लाख रुपए है। इस मशीन को मेडिकल की भाषा में आटोक्लेव मशीन कहते हैं।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Tue Jun 4 , 2024
    एक वार्ड दो पार्षद, किसका आदेश माने? इंदौर में एक वार्ड ऐसा है जहां-जहां दो-दो पार्षद हंै। अब निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने विडंबना है कि वे किसका कहना माने। वैसे दोनों ही पार्षद नियमानुसार कुछ नहीं है, लेकिन पहले के पार्षद अपने आपको पार्षद नहीं मानने को तैयार नहीं है और दूसरे ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved