नई दिल्ली (New Delhi)। दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी सेफ्टी के लिए मशहूर टाइगुन और वर्टस के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग देने का फैसला किया है। बता दें कि फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है। फॉक्सवैगन की ये दोनों कार भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी सेफ्टी के लिए मशहूर हैं।
बता दें कि भारत में अब तक फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन ने मिलकर 1,00,000 यूनिट से अधिक कार की बिक्री कर डाली है। आइए जानते हैं दोनों कारों के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के मौके पर फॉक्सवैगन पेसेजंर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि, “आज हम इंडिया 2.0 कारों के अपने पोर्टफोलियो घोषणा करते हुए बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं जो पूरे लाइनअप में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग ऑफर करती है। इसके साथ ही हम न केवल सुरक्षित मोबिलिटी की ओर अपने कमिटमेंट को दिख रहे हैं बल्कि इसे पूरा करने का भी प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा, हम फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस द्वारा 1 लाख यूनिट से अधिक बिक्री की मील का पत्थर हासिल करने पर भी खुश हैं और हम अपने ग्राहकों के आभारी भी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved