img-fluid

पत्नी की बेवफाई, समूह लोन लेकर पति और बच्चों को छोडक़र चली गई…पति ने दी जान

June 04, 2024

इन्दौर। समूह लोन लेने के बाद पत्नी ने पति से बेवफाई की और पति और बच्चों को छोडक़र कहीं चली गई। लोन वाले पति को परेशान करने लगे। पत्नी के जाने का गम और लोन वालों के तगादे से परेशान पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि 50 साल के राजेश पिता कैलाश निवासी पंचम की फैल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कारपेंटर का काम करता था। उसका एक मासूम बेटा और बेटी है। कल वह घर आया और बाबूजी को बोला कि खाना खाने जा रहा है। इसके बाद उसने ऊपर जाकर फांसी लगा ली। परिजन ने बताया कि राजेश की पत्नी एक माह से लापता है। वह समूह लोन के 80 हजार रुपए लेकर लापता हो गई। तभी से राजेश तनाव में रहता था। शराब पीने लग गया था। लोन वाले उसकी मोपेड भी ले गए थे। परिजन का आरोप है कि राजेश की पत्नी पहले भी पैसे लेकर लापता हो गई थी, लेकिन बाद में उसे समझा-बुझाकर ले आए थे। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

प्रेमी का रिश्ता कहीं और हो गया, प्रेमिका ने दी जान
एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे वजह प्रेमी का कहीं और रिश्ता होना बताया जा रहा है। युवती ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। हीरा नगर थाना क्षेत्र की लाहिया कॉलोनी में रहने वाली 22 साल की एक युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने 8वीं तक पढ़ाई की थी। इसके बाद लॉकडाउन लगा तो उसने पढ़ाई छोड़ दी। युवती ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिससे पता चला है कि उसके घर से कुछ ही दूरी पर मुकेश नामक युवक रहता है, जिससे उसका प्रेम प्रसंग था। मुकेश का रिश्ता कहीं और हो गया था। युवती यह बात सह नहीं पाई और जान दे दी। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।


मार्बल का काम करने वाले युवक ने भी दी जान
मार्बल का काम करने वाले एक युवक ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। श्रीराम नगर खजराना में रहने वाले 19 साल के प्रहलाद पिता बतलाराम को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत बता दिया गया। प्रहलाद मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था। वह यहां भाई के साथ रहता था। भाई बीते दिनों राजस्थान चला गया था। प्रहलाद ने यह कदम क्यों उठाया यह साफ नहीं हो पाया है।

Share:

लखनऊ में SP और BJP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, मारपीट के दौरान कई घायल

Tue Jun 4 , 2024
डेस्क। लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भिड़ंत हो गई है। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के साथ मारपीट (Beating) की गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा मामले को शांत कराया जा रहा है। वोटों का मार्जिन कम चलने और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved