• img-fluid

    MP में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, काउंटिंग स्थल पर तैनात रहेगी केंद्रीय एजेंसी

  • June 03, 2024

    भोपाल। मध्यप्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों के मतों की गिनती (Counting of votes for 29 Lok Sabha seats of Madhya Pradesh) मंगलवार चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू की जाएगी। थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था (Three layer security system) के बीच काउंटिंग की जाएगी। काउंटिंग स्थल पर केंद्रीय एजेंसी तैनात रहेगी (Central agency will be deployed at the counting place)। साथ ही दस हजार पुलिस बल की तैनाती रहेगी। स्ट्रांग रूम के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं, खरगोन का परिणाम सबसे पहले और भोपाल का सबसे आखरी में आने की संभावना है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस दी।

    अनुपम राजन ने बताया कि काउंटिंग हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल, आईपैड लाने पर रोक रहेगी है। कैलकुलेटर का उपयोग केवल अधिकारी कर पाएंगे। खास बात यह है कि काउंटिंग करने वाले व्यक्ति को चार जून को पता लगेगा कि किस टेबल में काउंटिंग करना है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के प्रत्याशी नकुलनाथ की मांग पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि 116 केंद्रीय ऑब्जर्वर पूरे प्रदेश पर नियुक्त किए गए हैं। जो की हर टेबल पर मौजूद रहेंगे। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश में 35,211 वोटर्स जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है। उन्होंने होम वोटिंग की। प्रदेश में 12,816 विकलांगों ने घर से मतदान किया। वहीं, 1432 घर से मतदान करने वाले मतदाता और 37,573 सर्विस वोटर्स ने लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी दिखाई।


    अनुपम राजन ने बताया कि काउंटिंग राउंड के बारे में बताया कि सबसे ज्यादा 24 राउंड पवई विधानसभा में होंगे और सबसे कम कम दतिया में जहां 12 राउंड में काउंटिंग होगी। जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक पोस्टल बैलेट भिंड में है, जिसकी संख्या 8,349 है। वहीं, दमोह में सबसे कम 2,154 पोस्टल बैलेट है। मतगणना स्थल पर वोट काउंटिंग के दौरान लोगों के सेहत का भी ध्यान रखा गया है। अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी को देखते हुए छाया, पीने के पानी और कूलर और कुछ जगह एसी की भी व्यवस्था की गई है। वोट काउंटिंग को देखते हुए आबकारी विभाग ने राजधानी भोपाल में कल ड्राई डे घोषित कर दिया है। शहर भर में सभी शराब की दुकाने 33 घंटे के लिए बंद रहेगी। इस दौरान रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब बार, सैनिक थोक और फुटकर कैंटीन डिटेल आउटलेट के अलावा देसी और अंग्रेजी शराब के वेयर हाउस भी बंद रहेंगे।

    अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी देने के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि चार जून को 52 जिला मुख्यालयों में सुब आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। 29 आरो मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। बैठक में भाजपा के भगवानदास सबनानी, एसएस उप्पल, कांग्रेस से जेपी धनोपिया, आम आदमी पार्टी से सुमित चौहान उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश की 29 सीटों के परिणाम सुबह आठ बजे के बाद आने लगेंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।

    जानकारी के अनुसार, सबसे पहले रिजल्ट खरगोन जिले में आ सकते हैं। खरगोन में सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। भोपाल में आखिरी में रिजल्ट आएगा। यहां सबसे अधिक 22 उम्मीदवार हैं। अनुपम राजन ने बताया कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे की असमय मृत्यु के बाद चुनाव आयोग यहां मतगणना के लिए दूसरे रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति करेगा। इसके लिए प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है। सक्सेना के साथ घटी घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी को मतगणना के लिए जबलपुर का रिर्टनिंग अफसर बनाया जा सकता है।

    Share:

    दिल्ली में 30 जून तक आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद - दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत

    Mon Jun 3 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Minister Kailash Gehlot) ने कहा कि दिल्ली में (In Delhi) 30 जून तक (Till June 30) आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Centers) बंद रहेंगे (Will remain Closed) । दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण सरकार ने दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 1 जून 2024 से 30 जून 2024 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved