देहरादून । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा (State Congress President Karan Mahara) ने कहा कि हिमाचल में सिर्फ 4 सीटें (Only 4 seats in Himachal) और एग्जिट पोल में (In Exit Poll) चैनल एनडीए को दे रहे हैं 6 से 8 सीटें (Channels are giving 6 to 8 seats to NDA) ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में वोटिंग के 8-10 दिन बाद वोटिंग पर्सेंटेज घटने-बढ़ने पर फिर सवाल खड़े किए। अल्मोड़ा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग ने अल्मोड़ा में 48.82 प्रतिशत मतदान बताया, वहीं भारतीय चुनाव आयोग कहता है कि 48.74 प्रतिशत मतदान हुआ, यह गंभीर मामला है।
उन्होंने कहा कि इस बार मतगणना में जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि फॉर्म 17 c का मिलान किया जाए, वहीं मतगणना से पहले दिखाए जा रहे एग्जिट पोल पर भी माहरा ने निशाना साधा। उन्होंने कहा की एक सर्वे दिखा रहा है कि हिमाचल में 6 से 8 सीटें मिल रही हैं, जबकि सीट 4 हैं। इसी तरह हरियाणा में 10 सीटे हैं और 16 से 19 सीटें दिखाई जा रही हैं।
आचार संहिता के बीच कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है। संसद की सुरक्षा में परिवर्तन अचानक किया गया है। ये इशारा है कि हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। साथ ही माहरा ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved