उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के चार नंबर प्रवेश व्दार पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से श्रद्धालुओं को मानसरोवर द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है। परंतु इस मार्ग से लेकर बड़ा गणेश मंदिर की गली तक मार्ग में जगह-जगह दुकानें लग गई है और अतिक्रमण हो गया है जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी हो रही है।
निर्माण कार्यों के चलते महाकाल मंदिर में चार नंबर गेट को बंद कर दिया गया है। इसी के साथ इस द्वार से श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश रोक दिया गया है। चार नंबर गेट से मिलने वाला प्रवेश अब मानसरोवर द्वार से दिया जा रहा है। परंतु श्रद्धालुओं को वहां तक पहुंचने के लिए बड़ा गणेश मंदिर की गली में घूम कर जाना पड़ रहा है। परंतु यहां दुकानदारों ने रोड पर दुकान लगा ली है। जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में बहुत तकलीफ हो रही है। इधर जय गुरुदेव आश्रम में तीन दिन से भंडारा चल रहा है और शहर में लाखों लोग आ रहे है। इनमें से हजारों यात्री महाकाल दर्शन के लिए भी पहुंच रहे है। परंतु मानसरोवर प्रवेश द्वार के रास्ते में दुकानों के अतिक्रमण के कारण आवागमन में और समस्या आ रही है। महाकाल मंदिर समिति भी इस मार्ग के अतिक्रमण को नजर अंदाज कर रही है।