उज्जैन। मई के महीने में भीषण गर्मी के दौरान राहत पाने के लिए लोगों ने बिजली के उपकरण एसी, कूलर, पंखे का भरपूर उपयोग किया, जिससे बिजली की रिकॉर्ड मांग में 20 फीसदी इजाफा मई के महीने में उज्जैन शहर में दर्ज किया गया। 1 महीने में बिजली के उपभोक्ताओं ने 5.50 करोड़ यूनिट बिजली का उपयोग किया, जो पिछले साल की तुलना में एक करोड़ यूनिट ज्यादा हैं।
सूरज से आग झरती गर्मी के एहसास ने उज्जैन शहर को बेचैन कर दिया है। पहली बार शहर में गर्मी के ऐसे तेवर देखे गए हैं और राहत पाने के लिए तकरीबन हजारों एयर कंडीशनर का लोगों ने भरपूर उपयोग किया है। ऐसा भी समय रहा है कि 10 से 15 घंटे तक एयर कंडीशनर का उपयोग होने से बिजली की माँग में जबर्दस्त उछाल आया है। वर्ष 2023 के मई महीने में बिजली की उज्जैन शहर में माँग 4.50 करोड़ यूनिट दर्ज की गई थी, जो अब बढ़कर 5.50 करोड़ यूनिट को पार कर रही है। रात के समय बिजली की सर्वाधिक माँग घरेलू बिजली उपयोग के आंकड़े को दर्शाता है। मई महीने में सर्वाधिक बिजली का उपयोग शहर के 1.25 लाख उपभोक्ताओं ने किया है। शहर में पिछले वर्ष के मुकाबले एक करोड़ यूनिट बिजली का ज्यादा उपयोग सिर्फ मई महीने में हुआ है, वहीं कंपनी क्षेत्र में तकरीबन 20 फीसदी बिजली उपयोग इस महीने ज्यादा हुआ है, जिसके चलते सीमित व सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं की संख्या अभी सिमटकर रह जाएगी और उपभोक्ताओं को 20 से 40 फीसदी तक बिजली के ज्यादा बिल चुकाना होंगे, यानी बिजली के बढ़े हुए बिल उपभोक्ताओं को जून के महीने में करंट लगाएँगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved