• img-fluid

    ज्यादा नहीं तपा नौपता, मध्यम गर्मी के साथ हुई विदाई

  • June 03, 2024

    इन्दौर। सबसे भीषण गर्मी के नौ दिन कहे जाने वाले नौतपा की कल समाप्ति हुई। इस साल नौतपा ज्यादा नहीं तपा और इस बीच बारिश भी देखने को मिली। 25 मई से शुरू हुए नौतपा की शुरुआत में तेज गर्मी रही, वहीं दूसरे ही दिन हलकी बारिश भी दर्ज की गई। शहर में सर्वाधिक तापमान भी नौतपा के पहले ही 23 मई को 44.5 डिग्री के रूप में रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग की मानें तो अब तेज गर्मी की विदाई हो चुकी है ।

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री रहा, जो सामान्य था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी रही और अधिकतम गति 22 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले कुछ समय तक दिन का तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच ही रहेगा। वहीं रात का तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा। शनिवार से बारिश के आसार को देखते हुए उम्मीद है कि इसके बाद तापमान में और कमी आएगी। इस बीच धूप के साथ बादल भी छाए रहेंगे।

    नौ दिनों में तापमान
    तारीख तापमान
    25 मई 43.3
    26 मई 43.3
    27 मई 41.9
    28 मई 41.1
    29 मई 40.8
    30 मई 39.5
    31 मई 40.6
    1 जून 40.6
    2 जून 40.1
    (मौसम विभाग के अनुसार तापमान डिग्री सेल्सियस में)

    Share:

    सागर-बैतूल से बच्चा चुराने वाली महिलाएं गिरफ्तार

    Mon Jun 3 , 2024
    अस्पताल पर रखती थी नजर, कर्मचारी बनकर ले जाती थी बच्चा सोमवार। मध्यप्रदेश (MP) में बच्चा चोर गिरोह (Gang of child thieves) का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस (Police) ने अस्पताल (hospital) से बच्चा चुराने वाली दो महिला (Women) को गिरफ्तार (arrested) किया है। इनमें एक महिला को बैतूल (Betul ) तो दूसरी महिला को सागर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved