• img-fluid

    एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद बाजार में धुआंधार तेजी, सेंसेक्स 2000 तो निफ्टी 800 अंक से ज्यादा उछला

  • June 03, 2024


    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के परिणाम (Result) से एक दिन पहले और एग्जिट पोल (exit poll) के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) जमकर झूमा। प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने आॅल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।


    सोमवार (3 जून) को लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों के बाद घरेलू शेयर बाजारों में शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर खुले हैं. निफ्टी पहली बार 23,300 के ऊपर खुला है. निफ्टी बैंक में करीब 1600 अंकों की तेजी आई है और सेंसेक्स भी पहली बार 76,000 के पार कारोबार कर रहा है. निफ्टी 807 अंक चढ़कर 23,337 के लेवल पर खुला. सेंसेक्स 2,622 अंक चढ़कर 76,583 पर खुला और निफ्टी बैंक 1906 अंक चढ़कर 50,889 पर खुला. आज की दमदार शुरुआत के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.1 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया है.

    शनिवार को सामने आए एग्जिट पोल्स में मोदी सरकार के तीसरी बार लौटने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं. मंगलवार को नतीजे सामने आ जाएंगे. अगर शुक्रवार की बात करें तो बाजार रिकवर हुए थे और निफ्टी 42 अंक चढ़कर 22,530 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 75 अंक चढ़कर 73,961 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 301 अंक चढ़कर 48,983 पर बंद हुआ था.

    आज की दमदार शुरुआत के बाद BSE की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी बढ़त आई है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.1 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया है.

    Share:

    211 दिनों तक ये राशियां रहेंगी लाभकारी, गुरु की चाल कर देगी पैसों की बरसात

    Mon Jun 3 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । गुरु इस वक्त शुक्र की राशि वृषभ(Venus sign Taurus) में विराजमान हैं। गुरु के गोचर (Transit of Jupiter)का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। इस साल मई में गुरु ने वृषभ राशि(Guru has Taurus zodiac) में गोचर किया था, जो आने वाले 211 दिनों तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved