• img-fluid

    महाराष्ट्र में बड़ी उठापटक के संकेत, विधायक का दावा- 20 दिनों में NDA में वापसी करेंगे उद्धव ठाकरे

  • June 03, 2024

    मुम्बई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बड़ी राजनीतिक उठा-पटक (Big political turmoil) होने के संकेत हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha election results) जारी होने से 2 दिन पहले ही महाराष्ट्र (Maharashtra) के ही एक विधायक ने बड़ा दावा किया है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) फिर NDA का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर शिवसेना (UBT) की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) यानी ECI की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 4 जून को मतगणना होगी।


    विधायक रवि राणा ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे एनडीए के शपथ ग्रहण समारोह के 20 दिनों के अंदर पीएम मोदी की सरकार में शामिल होने के लिए तैयार हैं।’ उनका कहना है कि वह पहले भी एकनाथ शिंदे और अजित पवार को लेकर सटीक भविष्यवाणी कर चुके हैं। अब उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बार भी पता है कि मेरा कहा सच होगा।’

    रिपोर्ट के मुताबिक, राणा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के लिए रास्ता हमेशा खुला है, क्योंकि वह बालासाहब ठाकरे के बेटे हैं। मुझे भरोसा है कि उद्धव इस रास्ते का इस्तेमाल भाजपा के साथ वापस आने के लिए करेंगे।’

    पीएम मोदी दे रहे संकेत?
    एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वह कभी भी उनके प्रति बालासाहब ठाकरे के प्रेम को नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा था कि वह हमेशा बालासाहब ठाकरे के आभारी रहेंगे और कभी उनके खिलाफ नहीं बोल सकते। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उद्धव परेशानी में होंगे, तो वह उनकी मदद करने वालों में सबसे पहले होंगे।

    हालांकि, उद्धव ने कहा, ‘भले ही दरवाजे खुले हों, आप जो चाहें करें, मैं आपके पास नहीं आऊंगा। और आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप वहां (केंद्र में) नहीं रहेंगे।’ साल 2022 में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बड़ी संख्या में विधायकों के टूटने के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। बाद में शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न भी शिंदे गुट को मिल गया था।

    Share:

    मेरठ में दर्दनाक हादसा, चलती कार बनी आग का गोला; 5 लोग जिंदा जले

    Mon Jun 3 , 2024
    मेरठ। मेरठ (Meerut) के जानी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर सिसौला (Sissaula) गांव के पास एक चलती हुई कार (Car) में रविवार रात को अचानक आग (Fire) लग गई। इसमें कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। कार सवारों ने कार से निकलने का प्रयास किया, लेकिन आग ने पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved