डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच 2 जून को खेले गए मुकाबले के साथ हो गया है। इस मैच में अमेरिकी टीम ने कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से एकतरफा जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोलने में कामयाब हुए। अमेरिका के लिए जीत में अरोन जोंस और एंड्रीस गस की जोड़ी ने टारगेट का पीछा करने में अहम भूमिका अदा की जिसमें दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसके साथ ही दोनों की जोड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में कोहली और पांड्या के साझेदारी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved