मतगणना की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल में 3 तारीख को काउंटिंग एजेंट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. हमारे एजेंट पूरी तरह से तैयार हैं, एक आखिरी फिनिशिंग टच देने की जरूरत है. हमने उन्हें इस बार विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है. जब मशीन खुलेगी तो बैटरी का चार्जिंग प्रतिशत चेक किया जाएगा, पिछले चुनाव में जब ईवीएम कॉउंटिंग के लिए खोली गई तो 99 फीसदी चार्ज दिखा यह कैसे हो सकता है.
मतगणना को लेकर कांग्रेस की तैयारियों पर तंज कसते हुए एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस हो या विपक्ष का कोई भी सहयोगी दल उनको अपने कार्यकर्ताओं को मतगड़ना स्थल तक पहुंचाना है. अभी तक कह रहे थे कि सरकार नहीं बनेगी अब कह रहे हैं कि 400 पर नहीं होगा. इन सब से कार्यकर्ताओं को काउंटिंग टेबल तक पहुंचाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता 4 तारीख के बाद मिलेंगे नहीं, पीएम मोदी की सुनामी है. इस सुनामी के सामने कोई भी देशद्रोही टिक नहीं पाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved