• img-fluid

    नेल्सन मंडेला की पार्टी को बड़ा झटका, 30 साल में पहली बार नहीं मिला बहुमत

  • June 02, 2024

    नई दिल्ली: साल 2024 चुनावों का साल है और इस साल के चुनावों में दुनिया भर में कई उलटफेर देखने मिल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के चुनावों में ऐसा ही एक उलटफेर सामने आया है. जहां देश की सत्ता पर 30 सालों से काबिज नेल्सन मंडेला की पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस पहली बार हारती दिख रही है. 29 मई को हुए मतदान की 99 फीसद गिनती पूरी हो चुकी है ANC बहुमत का आंकड़ा से बहुत पीछे रह गई है.

    साउथ अफ्रीका में 30 साल में ऐसा पहली बार है जब नेल्सन मंडेला की पार्टी को सत्ता से दूर होना पड़ रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अब तक ANC को महज 40.21 फीसद वोट हासिल हुए हैं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा की पार्टी तीसरे नंबर पर जाती दिख रही है. जैकब ने सैक्स स्कैंडल और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कुर्सी गंवाई थी. उनकी पार्टी को इस चुनाव में 14.61 फीसद वोट मिले हैं.


    ANC (African National Congress) ने 30 साल पहले 1994 में नेल्सन मंडेला के नेतृत्व पहली बार बहुमत हासिल की थी. जिसके बाद उसकी जीत का सिलसिला नहीं रुका और आज भी ANC 40 फीसदी वोटों के साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी बनके उभरी है, साउथ अफ्रीका की मुख्य विपक्षी पार्टी ‘डेमोक्रेटिक अलायंस’ को करीब 21 फीसदी, पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की ‘MK पार्टी’ को 14 फीसदी और ‘इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स’ 9 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. ऐसी सूरत में ANC को सरकार बनाने के लिए किसी दूसरी पार्टी का सहारा लेना पड़ेगा.

    पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा ने 2018 में ANC से निकाले जाने के बाद 2019 में अपनी अलग पार्टी MK बना ली थी. खबरों के मुताबिक जुमा की पार्टी ने सबसे ज्यादा ANC के वोटों में सेंध मारी है. उनकी पार्टी को 14 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं और वे गठबंधन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

    Share:

    चुनाव परिणाम से पहले टाटा-अंबानी को बड़ा नुकसान, डूबे 1.33 लाख करोड़

    Sun Jun 2 , 2024
    नई दिल्ली: चुनाव परिणाम आने में 48 घंटे से भी कम वक्त बचा है. उससे पहले देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों को मोटा नुकसान हो चुका है. जी हां, यहां बात मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस की हो रही है. पिछले हफ्ते दोनों ही कंपनियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved