img-fluid

पहली बार इन्दौर में 725 मेगावाट बिजली का उपयोग एक ही दिन में

June 02, 2024

  • भीषण गर्मी… 22 फीसदी बिजली मांग में इजाफा
  • राहत पाने के लिए इन्दौरियों ने एक महीने में 41 करोड़ यूनिट का किया उपयोग

इन्दौर। मई के महीने में भीषण गर्मी के दौरान राहत पाने के लिए लोगों ने बिजली के उपकरण एसी, कूलर,पंखे का भरपूर उपयोग किया, जिससे बिजली की रिकॉर्ड मांग में 22 फीसदी इजाफा मई के महीने में कंपनी क्षेत्र में दर्ज किया गया। 1 महीने में इंदौरियों ने 41 लाख यूनिट बिजली का उपयोग किया, जो एक महीने में सर्वाधिक बिजली उपयोग का रिकॉर्ड बन गया है।

सूरज से आग झरती गर्मी के एहसास ने इंदौरियों को बेचैन कर दिया है। पहली बार इंदौर में गर्मी के ऐसे तेवर देखे गए हैं और राहत पाने के लिए तकरीबन 3 लाख एयर कंडीशनर का इंदौरियों ने भरपूर उपयोग किया है। ऐसा भी समय रहा है कि 10 से 15 घंटे तक एयर कंडीशनर का उपयोग होने से बिजली की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। वर्ष 2023 के मई महीने में बिजली की इंदौर शहर में मांग 36 करोड़ यूनिट दर्ज की गई थी, जो अब बढक़र 41 करोड़ यूनिट को पार कर रही है। बिजली की सर्वाधिक मांग दोपहर 11.30 से 4.30 बजे दिन में रहती है। इस बार रात के समय 12 से 2 के बीच भी बिजली की मांग 600 मेगावाट के करीब दर्ज की जा रही है। रात के समय बिजली की सर्वाधिक मांग घरेलू बिजली उपयोग के आंकड़े को दर्शाता है। दिन के समय अस्पताल, सरकारी दफ्तर, दुकान, बाजार आदि खुले रहते हैं। इस समय बिजली की मांग 720 से 725 मेगावाट या इससे ज्यादा भी पहुंचने की कगार पर है।


उपयोग तो खूब किया अब बिल मारेगा करंट
मई महीने में सर्वाधिक बिजली का उपयोग इंदौर के साढ़े सात लाख उपभोक्ताओं ने किया है। इंदौर में पिछले वर्ष के मुकाबले 5 करोड़ यूनिट बिजली का ज्यादा उपयोग सिर्फ मई महीने में हुआ है, वहीं कंपनी क्षेत्र में तकरीबन 22 फीसदी बिजली उपयोग इस महीने ज्यादा हुआ है, जिसके चलते सीमित व सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं की संख्या अभी सिमटकर रह जाएगी और उपभोक्ताओं को 25 से 40 फीसदी तक बिजली के ज्यादा बिल चुकाना होंगे, यानी बिजली के बढ़े हुए बिल उपभोक्ताओं को जून के महीने में करंट लगाएंगे।

Share:

पहले से ही टोटा, निगम में 25 से 30 कर्मचारी हर माह रिटायर

Sun Jun 2 , 2024
इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) के कई विभागों में पहले ही कर्मचारियों (employees) का टोटा (short) है और अब ऐसे में हर माह 25 से 30 (25 to 30) नियमित कर्मचारी रिटायर (retire) हो रहे हैं, जबकि नई भर्तियां नहीं हो रही हैं। शासन ने कुछ महीनों पहले इंजीनियरों की पोस्टिंग यहां की थी। नगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved