इंदौर, विकाससिंह राठौर। मई का महीना इंदौर से जुड़ी एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छा साबित हुआ। इस माह में अप्रैल की अपेक्षा इंदौर से 22 हजार से ज्यादा यात्री बढ़े हैं, वहीं 100 से ज्यादा उड़ानें भी बढ़ीं है। इससे एक बार फिर यात्री संख्या 3 लाख के पार हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह बढ़ोतरी आने वाले महीनों में भी लगातार जारी रहेगी। इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री और उड़ानों की संख्या में आए उछाल का खुलासा एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 31 मई के बीच इंदौर से कुल 2,589 उड़ानों का संचालन हुआ और इनसे कुल 3 लाख 18 हजार 326 यात्रियों ने सफर किया। जबकि अप्रैल माह में इंदौर से 2,482 उड़ानों में कुल 2 लाख 95 हजार 665 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह अप्रैल की अपेक्षा मई माह में इंदौर से 107 उड़ानें और 22 हजार 661 यात्री बढ़े हैं।
7.6 प्रतिशत यात्री और 4.3 प्रतिशत उड़ानें बढ़ीं
मई माह में अप्रैल की अपेक्षा यात्री संख्या में 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं उड़ानों की संख्या में 4.3 प्रतिशत की बढ़त। हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्च और उससे पहले के महीनों की अपेक्षा अब भी यात्री संख्या कम है, जिसके लिए इंदौर से उड़ानों की संख्या और बढऩा जरूरी है।
सिर्फ 1 दिन यात्री संख्या 11 हजार से ज्यादा
मई में यात्री संख्या में अप्रैल की अपेक्षा भले ही बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन इंदौर में पूर्व में दर्ज यात्री संख्या की अपेक्षा यह अब भी कम है। रिपोर्ट के मुताबिक मई में सिर्फ एक दिन 9 मई को यात्री संख्या 11 हजार के पार पहुंची थी। इस दिन 11,056 यात्रियों ने सफर किया था, जबकि 7 दिन ऐसे भी रहे हैं, जब यात्री संख्या का आंकड़ा 10 हजार पर भी नहीं पहुंच सका। इनमें 7, 13, 14, 16, 20, 29 और 30 जून शामिल हैं। इनमें सबसे कम यात्री संख्या 30 मई को 9,041 यात्रियों के रूप में दर्ज है।
गर्मी की छुट्टियों से मिला फायदा
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि अप्रैल में स्कूल-कॉलेजों की परीक्षाएं चल रही थीं, वहीं कई स्कूलों में नया सत्र भी शुरू कर दिया गया था। इसके कारण पर्यटन कम हुआ था, लेकिन अप्रैल के बाद परीक्षाएं खत्म होने के साथ ही गर्मी की छुटिटयां शुरू हो जाने से पर्यटकों की संख्या में उछाल आया है। यह उछाल आने वाले समय में भी जारी रहेगा।
एक नजर पिछले छह महीनों पर
दिसंबर 23 3,35,710 2,617
जनवरी 24 3,20,079 2,520
फरवरी 24 3,13,541 2,568
मार्च 24 3,34,785 2,642
अप्रैल 24 2,95,665 2,482
मई 24 3,18,326 2,589
(जानकारी एयरपोर्ट अथोरिटी के मुताबिक)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved