1. लोकसभा चुनाव 2024: खर्च हुए 1.35 लाख करोड़ रुपये? जानें- आपके एक वोट की कितनी रही कीमत
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आखिरी चरण (Final step) के तहत शनिवार को मतदान होने जा रहा है. इसके बाद चार जून को नतीजों का ऐलान होगा. लेकिन इस बार का चुनाव अब तक का सबसे महंगा (Costly) चुनाव माना जा रहा है. अनुमान है कि इस बार इतना पैसा खर्च हुआ है, जितना 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) चुनाव में भी नहीं हुआ था. सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज का अनुमान है कि चुनाव काफी खर्चीला होने के कारण इस बार एक वोट की कीमत 1,400 रुपये तक पहुंच गई है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तक ने दिल खोलकर खर्चा किया है. अनुमान बताते हैं कि इस चुनाव में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं, जो 2019 की तुलना में कहीं ज्यादा है. 2019 के चुनाव में 55 से 60 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पर एक बार हमला करने की कोशिश को मुंबई (Mumbai) पुलिस ने नाकाम कर दिया है. नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गिरोह (gang ) के चार लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया है जो पनवेल में अभिनेता सलमान खान की कार पर हमला करने की योजना बना रहे थे. इसके लिए पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की योजना थी. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर हैं. इन्होंने फार्म हाउस और कई शूटिंग स्थलों की रेकी की थी. इन्हें सलमान खान पर Ak- 47 सहित कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का आदेश दिया गया था. पुलिस को ऐसे कई विडियोज आरोपियों के मोबाइल से बरामद हुए हैं.
3. चेन्नई से मुंबई जाने वाली IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी
चेन्नई (Chennai) से मुंबई (Mumbai) के लिए उड़ान भरने वाली IndiGo की फ्लाइट (flight) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फ्लाइट के क्रू मेंबर (Crew Members) को एक चिट्ठी मिली जिसमें विमान को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) दी गई. बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और मामले की छानबीन शुरू कर दी. सबसे पहले इंडिगो की फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और विमान की तलाशी ली गई. विमान को एयरपोर्ट पर आइसोलेट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी विमान को उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे पहले भी इस तरह की धमकियां दी जा चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, अब चेन्नई से मुंबई वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. शनिवार सुबह तकरीबन 8:40 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी डिक्लेअर कर दिया गया. इंडिगो के क्रू मेंबर को फ्लाइट में एक नोट मिला जिसमें लिखा था- डू नॉट लैंड बॉम्बे…यू लैंड बॉम्ब ब्लास्ट. इसके बाद सनसनी मच गई. तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई. निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इंडिगो की इस प्लेन को एयरपोर्ट पर आइसोलेट करके रखा गया है. साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
4. विवेकानंद रॉक मेमोरियल में PM मोदी की ध्यान साधना खत्म, संत तिरुवल्लर को किया नमन
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial in Kanyakumari) में चल रही 45 घंटे की साधना पूरी कर ली है. पीएम मोदी ने ध्यान साधना पूरी करने बाद यहां पास ही स्थित कवि तिरुवल्लर को नमन भी किया. वह गुरुवार को ठीक तीन बजे ध्यान साधना से बाहर आए. पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान साधना के लिए गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे थे. यहां भगवती अम्मन मंदिर में पूजन करने के बाद वह फेरी से विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे थे और ध्यान साधना शुरू की थी.
5. अरविंद केजरीवाल कल करेंगे सरेंडर, कोर्ट से लगा बड़ा झटका
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत की सात दिन की अवधि बढ़ाने की याचिका शनिवार (1 जून, 2024) पर फिलहाल कोई राहत नहीं दी. कोर्ट अंतरिम जमानत को लेकर अगली सुनवाई 5 जून को करेगा. ईडी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने तथ्यों को छिपाया और अपने स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर गलत बयान दिए हैं. वहीं केजरीवाल के वकील ने इसके जवाब में कहा कि वो (केजरीवाल) बीमार हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मेडिकल टेस्ट कराने की बजाए लगातार रैलियां कर रहे थे. इसका मतलब है कि केजरीवाल का सात किलो वज कम होने का दावा गलता है. तुषार मेहता ने आगे दावा किया कि केजरीवाल का एक किलो वजन बढ़ गया है. वहीं केजरीवाल के वकील हरिहरन ने कहा कि ईडी यह सुझाव देना चाह रही हैं कि जो व्यक्ति बीमार है या जिसकी मेडिकल कंडीशन खराब है, उसे कोई उपचार नहीं मिलेगा?
6. केरल में मानसून बना आफत! भूस्खलन, जलभराव और उखड़े पेड़, IMD ने जारी किया अलर्ट
केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South-west monsoon) के जल्द दस्तक देने के दो दिन बाद राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से भूस्खलन, पेड़ों के उखड़ने और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात से भारी बारिश हो रही है. कल रात पहाड़ी जिले इडुक्की के अंदरूनी इलाकों में स्थित पूचपरा और कोलप्परा इलाकों में भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की सूचना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भूस्खलन से कुछ मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन किसी की जान जाने की खबर नहीं है. भूस्खलन के संभावित खतरे के कारण थोडुपुझा-पुलियानमाला राज्य राजमार्ग पर यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है. इडुक्की में मलंकारा बांध के पांच द्वार खोले जाने के बाद जिला अधिकारियों ने थोडुपुझा और मुवत्तुपुझा नदियों के किनारे रहने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. पड़ोसी कोट्टायम जिले के विभिन्न भागों में भारी बारिश के मद्देनजर मीनाचल और मणिमाला नदियों के निकट रहने वाले लोगों से भी सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.
7. पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में BJP समर्थकों की पुलिस से झड़प, छोड़े गए आंसू गैस के गोले
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शनिवार को सातवें चरण के मतदाने के दौरान कुछ जगहों पर हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। बसीरहाट लोकसभा के अंतर्गत संदेशखाली इलाके में पुलिस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा ने इलाके से बाहर निकलने के बाद धमाखाली में सड़क पर आ गईं। बीजेपी की महिला समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। जवाब में भाजपा समर्थित ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिये। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस छोड़े। हिंसा के बीच बंगाल में अब तक 51 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में अब तक सबसे ज्यादा 57 फीसदी वोटिंग हुई है। कोलकाता उत्तर सीट पर 45 परसेंट, कोलकाता दक्षिण में 46 परसेंट वोटिंग हुई है. जबकि डायमंड हार्बर में 53 परसेंट वोटिंग हुई है। यहां से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा दमदम सीट पर अब तक 47 परसेंट वोटिंग हुई है। बारासात में 54 प्रतिशत मतदान हो चुका है तो वहीं जादवपुर में 49 परसेंट और जयनगर में 54 परसेंट और मथुरापुर में 43 परसेंट वोटिंग हो चुकी है।
8. Exit Poll 2024: खत्म हुआ इंतजार, आ गए एग्जिट पोल के नतीजे, जानिए किसकी बनेगी सरकार?
देशभर में चुनावी माहौल है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग (Voting in seven phases for 543 Lok Sabha seats) हुई. सातवें चरण की 58 सीटों पर आज शाम मतदान पूरा हो गया है. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का बेसब्री से इंतजार है कि सरकार किसकी बनेगी. ऐसे में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) आने शुरू हो गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, कर्नाटक में NDA को 55 फीसदी वोट मिले हैं. सीटों की बात करें तो NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं.
9. दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बर्थडे के दिन लिया संन्यास
स्टार क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Star Cricketer Dinesh Karthik) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले लिया (Retired from all forms of cricket) है. विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने 1 जून (शनिवार) को अपने 39वें जन्मदिन पर संन्यास का ऐलान किया. कार्तिक हालिया आईपीएल सीजन में आरसीबी (RCB in IPL season) के लिए खेलते दिखे थे. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने दो दशक से ज्यादा लंबे क्रिकेटिंग करियर को याद किया है. कार्तिक ने X पर लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में मुझे जो स्नेह, समर्थन और प्यार मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं. इस चीज को संभव बनाने वाले सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता और हार्दिक धन्यवाद. काफी समय तक इस पर विचार करने के बाद मैंने क्रिकेट से हटने का निर्णय लिया है. मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं.अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रहा हूं.’
10. एग्जिट पोल के नतीजों के बीच आया PM मोदी का बयान, देश की जनता को कहा धन्यवाद
लोकसभा चुनाव के सात चरण (seven phases of lok sabha election) पूरे होने के बाद अब हर किसी को 4 जून को आने वाले नतीजे का इंतजार है. 4 जून को मतगणना के साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगी या इंडिया गठबंधन (India Coalition) कमाल करेगी. लोकतंत्र का महापर्व खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर देश की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर नारी शक्ति और युवा शक्ति की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत के लोगों ने एनडीए को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है. मतदाताओं ने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है. हमने जिस तरह से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने का काम किया है वो सबने देखा है. उन्होंने ये भी देखा है कि भारत में हुए सुधारों ने भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रेरित किया है. हमारी हर योजना बिना किसी पक्षपात के देश के सभी लाभार्थियों तक पहुंची है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved