श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur district of Madhya Pradesh) से दिल दहला देने वाली खबर है. जिले के मानपुर थाना इलाके (Manpur police station area) के सरोदा गांव के पास यात्रियों के भरी नाव सीप नदी में पलट गई. इस खौफनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक बच्चे का शव भी शामिल है. जबकि, 1 शख्स लापता हैं. नाव में सवार 2 से 3 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली है. बताया जाता है कि जब लोग नाव में थे तब अचानक तेज आंधी चलने लगी. इस वजह से बीच नदी में चल रही नाव पलट गई. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है.
हादसे की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. चौंकाने वाली बात यह है कि यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली. मौके पर एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंची. गांववालों ने बताया कि हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ और रेस्क्यू ऑपरेशन शाम 6 बजे शुरू हुआ. तहसीलदार प्रेमलता पाल 3 घंटे बाद मौके पर पहुंचीं. कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं. चश्मदीद ने बताया कि कुछ लोग नाव में सवार होकर सीप नदी पार कर रहे थे. वे बीच में पहुंचे ही थे कि तूफान आ गया. इस तूफान से पानी में लहरें उठने लगीं.
एक बड़ी लहर ने नाव को टक्कर मारी तो वह पलट गई. उसमें सवार सभी लोग नदी में गिर गए. अगर प्रशासन की टीमें समय पर आ जातीं तो शायद 2 से 3 लोग बच जाते. सीएम मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘श्योपुर-चंबल नदी में रामेश्वर घाट पर नाव पलटने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर एवं एसपी तत्काल पहुंच गए हैं. राहत- बचाव कार्य तीव्र गति से जारी है. शासन की ओर से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. बाबा महाकाल से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved