• img-fluid

    ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ यानी युद्ध, चीनी सेना की खुलेआम धमकी

  • June 01, 2024

    डेस्क: चीन की पीएलए आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल जिंग जियानफेंग ने ताइवान को खुलेआम धमकी दी है. उन्होंने कहा, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ताइवान को कभी भी स्वतंत्र और अलग होने नहीं देगी. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ का अर्थ है युद्ध है. लेफ्टिनेंट जनरल जिंग जियानफेंग ने यह बातें शनिवार को सिंगापुर में कही.

    जिंग जियानफेंग केंद्रीय सैन्य आयोग के संयुक्त कर्मचारी विभाग के उप प्रमुख भी हैं. सिंगापुर में आईआईएसएस शांगरी-ला वार्ता के दौरान जिंग ने कहा, ‘पीएलए ताइवान को कभी भी चीन से अलग नहीं होने देगा, ताइवान की स्वतंत्रता युद्ध के समान है.’ सैन्य अधिकारी ने कहा कि पीएलए सैनिकों को प्रशिक्षित करना, युद्ध की स्थिति में तैयारी करना और ताइवान की स्वतंत्रता के खिलाफ लड़ना जारी रखेगा.


    चीनी अधिकारी ने कहा कि चीन हमेशा ताइवान को पुनर्मिलन के लिए बढ़ावा देगा और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करेगा. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि चीनी सेना देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का मजबूती के साथ पालन करेगी. इसक एक दिन पहले चीनी रक्षा मंत्री डोंग जून ने शांगरी-ला वार्ता के दौरान अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ बातचीत की थी. इसौ दौरान उन्होंने ताइवान प्रांत में चीन की नवीनतम गतिविधियों, यूक्रेन और अंतरिक्ष के आसपास की स्थिति पर चर्चा की थी.

    Share:

    केरल में मानसून बना आफत! भूस्खलन, जलभराव और उखड़े पेड़, IMD ने जारी किया अलर्ट

    Sat Jun 1 , 2024
    डेस्क: केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के जल्द दस्तक देने के दो दिन बाद राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से भूस्खलन, पेड़ों के उखड़ने और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात से भारी बारिश हो रही है. कल रात पहाड़ी जिले इडुक्की के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved