इंदौर। इंदौर लोकायुक्त (indore lokayukta) ने बड़ी कार्यवाही की है। आरोपी द्वारा स्वयं को ग्राम पंचायत व्यास खेड़ी का सरपंच बताते हुए आवेदक की कृषि भूमि को समतल करने हेतु व्यास खेड़ी के तालाब के गहरीकरण की मिट्टी खेत में ले जाने के एवज में 1,00,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी को आज 95,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। आरोपी का नाम राहुल रावत बताया जा रहा है। आवेदक संजय तिवारी पिता सी.के. तिवारी (विजय नगर इंदौर) है। कार्यवाही जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved